सारंगढ़ के गाताडीह, सिरौली व खम्हारडीह पंचायतों में नहीं होगा चुनाव

रायगढ़। पंचायत चुनाव के लिए सारंगढ़ के गाताडीह, सिरौली व खम्हारडीह पंचायत के लिए नामांकन जमा नहीं लिए जाएंगे। परिसीमन को लेकर कोर्ट के स्टे के खिलाफ प्रशासन ने डबल बेंच में याचिका लगाई थी लेकिन हाईकोर्ट में अवकाश के कारण इसका नंबर नहीं आया तो इन तीनों पंचायतों में आगामी आदेश तक चुनाव की प्रक्रिया टाल दी गई है।

सोमवार से पंचायत चुनाव के लिए शुरू हो रहे नामांकन में जिले के 3 गांवों को अलग करना पड़ा है। सारंगढ़ में परिसीमन को लेकर लगी एक याचिका में हाईकोर्ट ने स्टे दिया था लेकिन इस फैसले के खिलाफ जिला प्रशासन द्वारा डबल बेंच में याचिका लगाने में देर की गई तो मामला लंबित हो गया है और चुनाव स्थगित हो जाने से इन तीनों पंचायतों से पंच सरपंच बनने का सपना देख रहे नेताओं के सपने भी चकनाचूर हो गए हैं। दरअसल सारंगढ़ के गाताडीह के रहने वाले ग्रामीण ने हाईकोर्ट में याचिका लगाई थी और गाताडीह पंचायत का पूर्व में आश्रित गांव रहा सिरौली को नई पंचायत बनाने का विरोध किया था। सिंगल बेंच से जस्टिस पीसी कोशी ने इसमें सुनवाई की और आदेश पारित कर पंचायत की अधिसूचना को निरस्त कर दिया था। हाईकोर्ट के इस आदेश से सारंगढ़ की 3 ग्राम पंचायत प्रभावित हो रही थी, इसलिए विभाग ने हाईकोर्ट के इस आदेश को डबल बेंच में चुनौती दी थी लेकिन विधि विभाग से अनुमति मिलने में देर होने के कारण समय पर याचिका नहीं लग पाई और कोर्ट में इसका नंबर नहीं आया तो सुनवाई भी नहीं हो सकी है। ऐसे में जिला प्रशासन ने इन तीनों पंचायत में चुनाव को स्थगित करने का निर्णय लिया है।

नई पंचायत में लगा अड़ंगा

गाताडीह में पूर्व में आश्रित गांव रहे नूनपाली व सिरौली में से सिरौली तथा खम्हारडीह ग्राम पंचायत के आश्रित गांव रहे डौकीजोर को मिलाकर सिरौली पंचायत बनी थी। सिरौली गांव की 644 व डौकीजोर की 531 की जनसंख्या मिलाकर गांव की आबादी हजार से उपर थी। पटवारी हल्का नंबर भी एक ही था और नई पंचायत से मुख्यालय भी प्रभावित नहीं हो रहा था। ऐसे में अफसरों ने इसे हरी झंडी दे दी थी लेकिन स्टे से चुनाव में अड़ंगा लग गया।

3 पंचायतों में बिगड़ा समीकरण

पूर्व में गाताडीह एवं खम्हारडीह पंचायत को विघटित कर इस बार नवीन ग्राम पंचायत सिरौली बनाई गई है। ग्रामीणों की ओर से आए आवेदन पर सुनवाई कर अफसरों ने गाइडलाइन के अनुसार नई पंचायत बना दी और आरक्षण रोस्टर तय कर पंच, सरपंच एवं बीडीसी डीडीसी भी तय कर दिए लेकिन हाईकोर्ट के आदेश से गाताडीह के साथ-साथ सिरौली व खम्हारडीह में भी आरक्षण व मतदाताओं का समीकरण बिगड़ जा रहा है। ऐसे में निर्चाचन की प्रक्रिया टालनी पड़ी।

सारंगढ़ में सिरौली पंचायत को लेकर लगी याचिका में कोर्ट ने परिसीमन की अधिसूचना निरस्त कर दी थी। हमने डबल बेंच में याचिका लगाई हुई है लेकिन इसमें सुनवाई नहीं हो सकी है। इसलिए आगामी आदेश तक इन पंचायतों में चुनाव स्थगित किए गए हैं। कोर्ट का आर्डर आने के बाद निर्वाचन की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

बीबी तिग्गा, एसीईओ जिपं


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here