रायगढ़। यूक्रेन मे भारतीय छात्रो की दुर्दशा एवं एक छात्र की हत्या के साथ साथ हज़ारों छात्रों के भूखे प्यासे और भय के माहौल मे है वे लगातार भारत सरकार अपील कर रहे है साथ ही साथ कुछ घंटों के अन्तराल मे अपनी दुर्दशा को विडियो के माध्यम से भारत सरकार तक अपनी स्थिति को बया कर रहे है किन्तु केंद्र मे बैठी मोदी सरकार एवं उनके मंत्री मे से कोई भी उन मासूम छात्रों को वापस अपने भारत देश मे लाने के लिए कोई भी सार्थक पहल अभी तक नहीं किया गया है जिसके विरोध स्वरूप आज युवा कांग्रेस रायगढ़ के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं द्वारा स्टेशन चौक रायगढ़ मे प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन कर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया गया l साथ ही केंद्र सरकार से मांग की गई कि जल्द से जल्द हमारे भारतीय छात्रों को हमारे देश मे वापस सकुशल एवं सुरक्षित लाए l
आज के कार्यक्रम मे मुख्य रूप से जिला महासचिव कौशिक भौमिक, विधानसभा महासचिव अजहर हुसैन, युवा कांग्रेस सोशल मीडिया जिला सह-संयोजक दुलाल शर्मा, विधानसभा महासचिव सुजॉय राय, अख़लाक़ खान, सुमित सिंह, कौशल मैत्री, शेख उबैद, मोहम्मद हसन, हेमन्त, करण, जितेन्द्र एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे l
