जन मानस को सुरक्षा को बोध दिलाने एडिशनल एसपी, सीएसपी के साथ कोतवाली पुलिस की फ्लैग मार्च
दीपावली को लेकर नगर पुलिस अधीक्षक लिये शांति समिति की बैठक
रायगढ़ । एसपी अभिषेक मीना के निर्देशन पर दीपावली त्यौहार के मद्देनजर सम्पूर्ण जिले में सुरक्षा के और कड़े इंतजाम किये गये है । जिले में प्रवेश करने वाले मागों में पुलिस नाकेबंदी कर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर सभी प्रकार की गतिविधियों पर नजर रखे हुए है । प्रतिदिन सभी थानाक्षेत्र में बाजार और भीड़-भाड क्षेत्र में पुलिस की फुट पेट्रोलिंग जारी है , साथ ही पुलिस टीमें अपने-अपने क्षेत्र के हॉटल, ढाबा, धर्मशाला चेक कर रूकने वालों के ठहरने के कारणों की तस्दीकी किया जा रहा है ।
इसी क्रम में आज शाम आम जनमानस को सुरक्षा का बोध कराने एडिशनल एसपी संजय महादेवा, सीएसपी अभिनव उपाध्याय, टीआई कोतवाली शनिप रात्रे एवं कोतवाली पुलिस द्वारा शहर में फ्लैग मार्च के रूप में पेट्रोलिंग किया गया । पुलिस टीम व्यापारियों को सड़क ऊपर सामान नहीं रखने की समझाइश दिया गया । यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए यातायातकर्मियों को एएसपी संजय महादेवा द्वारा निर्धारित समय तक पूरी मुस्तैदी से ड्यूटी करने निर्देश दिए ।
वहीं पुलिस अधीक्षक के निर्देशन पर नगर पुलिस अधीक्षक अभिनव उपाध्याय द्वारा कोतवाली थाने में जन प्रतिनिधों के साथ शांति समिति की बैठक लिया गया । नगर पुलिस अधीक्षक द्वारा शहरवासियों को प्रशासन के नियमों का पालन करते हुए निर्धारित किये गये समय तक फटाके जलाने की अपील किया गया । वे बताये कि पुलिस लगातार फुट पेट्रोलिग कर माइनर एक्ट की कार्रवाई करेगी, बिना नम्बर और मॉडीफाई सायलेंसर वाले वाहन पर कार्यवाही करेगी । फटाके जलाते वक्त बच्चों और मवेशियों का विशेष ध्यान दें । फटाकों के साथ छेड़खानी ना करें उत्पाती और असमाजिक तत्वों पर पुलिस कार्रवाई करेगी । बैठक में कोतवाली टीआई शनिप रात्रे और सायबर/जूटमिल चौकी प्रभारी एसआई के.के. पटेल भी उपस्थित थे ।
