रायगढ़। थाना चक्रधरनगर अन्तर्गत ग्राम नवागांव के कोटवार हीरा लाल चौहान पिता हीरालाल चौहान उम्र 53 वर्ष द्वारा उसकी पत्नी समारी बाई (50 उम्र साल) की दिनांक 14.01.2020 के साथ बुरी तरह बांस के डंडे व पत्थर से सिर पर मारकर उसकी हत्या कर दिया और घटना की जानकारी अपने बेटे को मोबाईल पर बताकर उनके आने से पहले घर से भाग गया था ।
घटना की सूचना थाना प्रभारी चक्रधरनगर निरीक्षक विवेक पाटले को मिलने पर ए.एस.आई. डाहरिया व हमराह स्टाफ के साथ ग्राम नवागांव पहुंचे और आरोपी की पतासाजी कर उसे हिरासत में लेकर थाना लेकर आए ।
मृतिका बड़े बेटे राजेश चौहान उम्र 30 वर्ष द्वारा थाना चक्रधरनगर में उसके पिता के विरुद्ध हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराया गया है । प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 14.01.2020 को मृतिका छोटा लड़का विनोद चौहान और उसकी पत्नी दशकर्म में गए हुए थे । घर पर हीरालाल चौहान और समारी बाई थे । रोज़ की तरह हीरालाल चौहान सुबह से लड़ाई झगड़ा कर रहा था और दोनों के बीच विवाद इतना बढ़ा कि शाम करीब 06.00 बजे हीरालाल चौहान बांस की लाठी से मारपीट करने के बाद उसकी पत्नी के सिर पर पत्थर से दे मारा , चोट इतना संघातिक था कि पत्थर भी टूट गया। मृतिका के वारिशानों ने बताया कि हीरालाल चौहान शराब पीकर अक्सर उसकी पत्नी से लड़ाई झगड़ा करता था । घटना के संबंध में थाना चक्रधरनगर में आरोपी के विरूद्ध अप.क्र. 21/2020 धारा 302 भादंवि पंजीबद्ध किया गया है । आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है ।
