रायगढ़। जुटमिल क्षेत्र में एक आदमी की अधजली लाश मिलने से सनसनी फैल गई है। मृतक की पहचान नहीं हो पाने से पुलिस के समक्ष बड़ी चुनौती है। हत्या अथवा आत्महत्या की दिशा में पुलिस आगे बढ़ रही है। मृतक की पहचान करने सोशल मीडिया का सहारा लिया जा रहा है। लाश को घटनास्थल से उठाकर चीरघर में रखा गया है। पीएम रिपोर्ट से मौत के कारणों का खुलासा होने का अनुमान है। शहर में एफसीआई गोदाम के पास नव निर्मित यात्री प्रतीक्षालय में एक व्यक्ति की अधजली लाश मिली है। अधजली लाश आज सुबह देखकर लोगों ने पुलिस को सूचित किया। यात्री प्रतीक्षालय में लाश मिलने की खबर शहर में तेजी से फैली। लोग बड़ी संख्या में घटनास्थल पर जुटने लगे।
लोगों ने इसकी सूचना डायल 112 व चौकी प्रभारी को दी। जिसके बाद 112 की टीम मौके पर पहुंची। लाश को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। मृतक की शिनाख्ती की कोशिश में चौकी पुलिस हर संभव प्रयास में जुट गई है। पुलिसकर्मियों को मौके पर बीड़ी सिगरेट माचिस की डिब्बे व चंद कदम दूर पर नजर आई।
इस आधार पर घटना को ठंड में अलाव का सहारा लेते वक्त हादसा होने का अनुमान पुलिस लगा रही है। इस बीच मौका मुआयना करने वाले लोगों का कहना है कि जलाकर हत्या करने की आशंका ज्यादा है। यहां यह बताना लाजिमी होगा कि पखवाड़े भर पहले चौकी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पटेल पाली में अधेड़ सब्जी वाले की लाश मिली थी।
जिसमें घटनास्थल की परिस्थितियां जलाकर मारने की कहानी बयां कर रही थी, लेकिन पुलिस ने इसे भी आग सेकते वक्त हादसे से मौत होने की बात कहकर पल्ला झाड़ ली। अब तक मामले का खुलासा नहीं हो पाया है।
