कोयले के अवैध उत्खन्न एवं चोरी के मामले में गुड्डू उर्फ अशरफ खान गिरफ्तार

रायगढ़। दिनांक 19.01.2020 के रात्रि पूंजीपथरा पुलिस द्वारा फुटहामुडा पुलिया के पास गेरवानी में ट्रक क्रमांक OD 17 K- 0391 को संदिग्ध अवस्था में खड़ी हुई देखकर ट्रक ड्रायवर और उसके साथी से पूछताछ कर आरोपी ड्राइवर निवास राणा और मोहम्मद वसीम के विरूद्ध धारा 41(1-4)/379,34 एवं 3- 21 खनिज अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई थी । आरोपियों ने पूछताछ में ट्रक में लोड कोयले को कोनपारा जंगल में घरघोड़ा के गुड्डू उर्फ अशरफ खान पिता रजब खान उम्र 41 साल निवासी घरघोड़ा व उसके साथियों के साथ मिलकर कोयले का अवैध उत्खनन कर चोरी कर ट्रक से लाना और ओडिशा तरफ अवैध रूप से बिक्री करना बताये, जिस पर पूंजीपथरा पुलिस द्वारा 0/2020 धारा 379, 34 भादिव एवं 3-21 माइनिंग एक्ट के तहत अपराध गुड्डू उर्फ अशरफ खान व अन्य के विरुद्ध पंजीबद्ध कर आरोपी गुड्डू खान को हिरासत में लिया गया है । घटनास्थल कोनपारा जंगल थाना घरघोड़ा का होने से अग्रिम कार्यवाही हेतु आरोपी गुड्डू को घरघोड़ा पुलिस के सुपुर्द किया गया । थाना घरघोड़ा में असल अपराध क्रमांक 15/2020 धारा 379, 34 भादिव एवं 3-21 माइनिंग एक्ट के तहत पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है ।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here