रायगढ़। अघोर पीठ ट्रस्ट बनोरा रायगढ़ की मुख्य शाखा अघोर आश्रम डभरा के तत्वाधान में ग्यारहवा विशाल शिविर सम्पन्न हुआ । इस शिविर में आस पास 40 से 50 किमी क्षेत्र में तीन जिलों निवासरत जांजगीर रायगढ़ बलौदा बाजार के तहसील डभरा माल खरौदा शक्ति जैजैपुर नवागढ़ सारंगढ़ भटगांव पामगढ़ बम्हनीडीह खरसिया पुसौर में निवासरत 5702 मरीजों में इलाज हेतु अपना पंजीयन कराया ।जिसमे 2476 महिला 2473 पुरूष व 753 बच्चे शामिल थे । रविवार प्रातः 9 बजे से ही मरीज निजी वाहनों व बसों से आना प्रारम्भ हो गए ।निःशुल्क विशाल स्वास्थ्य शिविर में तीन दर्जन से अधिक बिशेषज्ञ चिकित्सको की टीम मौजूद रही । हर चिकित्सक के लिए पृथक कक्ष का निर्माण किया गया था कुल 22000 फुट के विशाल पंडाल में 45 कक्ष का निर्माण किया गया ।अघोरश्वर के तैल चित्र पर माल्यार्पण के पश्चात उनका पुण्य स्मरण करते हुए शिविर प्रारम्भ किया गया । विदित हो कि बाबा प्रियदर्शी राम जी का जीवन मानव कल्याण हेतु समर्पित है ।लगभग तीन दशक से मानव जीवन कि मूलभूत आवश्यकता शिक्षा चिकित्सा को दूर करने के लिए यह संस्था प्रयासरत है । ग्रामीण अंचल में निवास करने वाली साधन विहीन जनता अज्ञानता की वजह से शिक्षा व स्वास्थ्य मामलो में पिछड़ी हुई है उनके लिये ये सुविधाए जीवन दायिनी साबित हो रही रही है । इस मैराथन शिविर मे निःशुल्क दवा वितरण की विशेष व्यस्था थी ।बिलासपुर रायगढ़ -अम्बिकापुर के दवा प्रतिनिधियों का 60 सदस्यीय शिष्ट मंडल शिविर संपत होने के 2 घंटे बाद तक कतारबद्ध मरीजों को निःशुल्क दवा वितरित करता रहा । दवा लिखने के पहले मरीजों को पैथालॉजी में मौजूद सुविधाओं की अनिवार्य जाँच प्रक्रिया से गुजरना पड़ा ।रायगढ़ के सिटी पैथोलैब डभरा से श्री पैथोलैब खरसिया के धनवन्तरी पैथो लैब के संयुक्त तत्वाधान में रक्त जांच ईसीजी यूरिक एसिड टेस्ट व स्पायरो मैट्री अस्थमा टेस्ट की जांच की गई । इस शिविर में एक्सरे की सुविधा भी मौजूद रही ।इस शिविर में डाक्टर हृदय रोग के विशेषज्ञ डा.प्रकाश मिश्रा रायगढ़, डा.यूसी शर्मा, डा.जीएन तिवारी, डा.मनीष बेरीवाल, पीके गुप्ता, जनरल फिजिशियन डा.हेमंत कुमार साहू, डा.एम राय चौधरी, शिशु रोग विशेषज्ञ डा.केएन पटेल, डा.संजीव गोयल, डा.ताराचंद पटेल, डा.विनोद नायक, स्त्री रोग विशेषज्ञ डा.सुचिता त्रिपाठी, डा प्रेमा षडंगी, डा.मधु दुबे, डा.मालती राजवंशी, डा.एसएन केसरी, डा डी राय चौधरी, डा मेनका पटेल, डा पुष्पलता जेना, डा भारती सोय,नाक कान गला रोग विशेषज्ञ, डा.लीनाराय श्रीवास्तव, डा.जया साहू, डा दिनेश पटेल, नेत्र रोग विशेषज्ञ, डा आरके अग्रवाल, डा श्रद्धा बाघमारे, दंत रोग विशेषज्ञ डा. आरके आनंद, डा.डीके वर्मा, डा.राहुल अग्रवाल, जनरल सर्जन डा. आरके अग्रवाल, डा राजू पटेल, डा.अनिल हरिप्रिया,
अस्थि रोग विशेषज्ञ डा प्रफूल्ल चैहान, डा.अहनिश अग्रवाल, चर्म रोग विशेषज्ञ डा.पीयूष अग्रवाल, डा.राकेश कुमार पटेल, डा.नवल पटेल, डा अखिलेश बेहरा, एलर्जी दमा टीबी रोग विशेषज्ञ डा गणेश पटेल, होम्योफिजिशियन डा एस के गुप्ता, पैथोलाजिस्ट डा.रीना नायक विशेषज्ञ चिकित्सक शामिल रहे।
शिविर की विशेषताएं-
मानव सेवा जन सेवा को समर्पित है बाबा प्रियदर्शी का जीवन
पीड़ितो शोषितों दिव्यांगजनो का सहारा है यह विशाल शिविर
अघोर गुरूपीठ ट्रस्ट बनोरा रायगढ़ की शाखा है अघोर आश्रम डभरा
22 हजार फीट के पंडाल में 45 पृथक कक्ष का निर्माण
39 विशेषज्ञ चिक्तिसक 60 दवा प्रतिनिधि 100 कार्यकर्ताओ की टीम जुटी रही
शिविर में पंजीयन समाप्त होने के 2 घंटे बाद तक चलता रहा निःशुल्क दवा वितरण
चिकित्सक रायगढ़ बिलासपुर जांजगीर पत्थलगांव से दवा प्रतिनिधि रायगढ़ अम्बिकापुर बिलासपुर से आये
निःशुल्क सेवा का सबसे बड़ा स्वास्थ्य शिविर
शिविर में पेयजल व शौचालय की व्यवस्था
इस शिविर के जरिये पिछले दस सालों में 37588 मरीजों को इलाज का लाभ मिला
डभरा में 2004 से 2011 तक आयोजित नेत्र शिविर के जरिये 2503 मरीजों को लाभ मिला
पिछले 15 दिनों से प्रचार प्रसार में जुटा रहा प्रबंधन
पिछले माह रायगढ़ में दिव्यांगजनो हेतु सात दिवसीय शिविर सम्पन्न हुआ
अंचल के लोगो को मिल रहा दवा के साथ दुआ का चमत्कारीक लाभ
