रायगढ़, 24 जनवरी2020/ कलेक्टर श्री यशवंत कुमार के मार्गदर्शन में शिशु संरक्षण माह के जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन आज सिविल अस्पताल धरमजयगढ़ के प्रांगण में आयोजित किया गया। कलेक्टर श्री यशवंत कुमार ने जनसामान्य से 24 जनवरी 2020 से 28 फरवरी 2020 तक शिशु संरक्षण माह के दौरान सभी सत्रो में दी जाने वाली सेवाओं का लाभ लेने हेतु आव्हान किया।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.एस.एन.केसरी ने बताया कि विटामिन ए का नियमित खुराक प्रत्येक छ: माह में एक बार लेने से बच्चों में रतौंधी, दस्त, श्वांस, संक्रमण, बुखार तथा कुपोषण की संभावना कम हो जाती है, अत: 9 माह से 5 वर्ष के सभी बच्चों को विभिन्न रोगों से बचाव करने वाली विटामिन की खुराक अवश्य पिलायें। डॉ.बी.पी. पटेल जिला टीकाकरण अधिकारी ने सिविल अस्पताल धरमजयगढ़ के प्रांगण में आयोजित शिशु संरक्षण माह 24 जनवरी 2020 से 28 फरवरी 2020 के जिला स्तरीय उद्घाटन समारोह में सेवाओं की जानकारी दी। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि सभी हितग्राही 9 माह से 5 वर्ष के बच्चे एवं गर्भवती माताओं को नौ जानलेवा बीमारियां तथा टिटनेस से बचाव हेतु टीके लगवायें। शिशु संरक्षण माह के दौरान मंगलवार और शुक्रवार को जिले के सभी ग्रामों में आयोजित टीकाकरण सत्रों में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर दी जाने वाली सभी स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठायें।
इस अवसर पर एसडीएम धरमजयगढ़ श्री नंदकुमार चौबे, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.एस.एन. केसरी, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ.बी.पी.पटेल, जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्रीमती भावना महलवार, डॉ. बी.एल.भगत, विकासखण्ड चिकित्सा अधिकारी श्री अजीत पटेल सलाहकार न्यूट्रिशन इंटरनेशनल श्री चोलेश्वर सिंह पटेल, हलधर यादव, वरूण झा एवं सिविल अस्पताल धरमजयगढ़ के समस्त स्टॉफ तथा स्थानीय गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
