सड़क निर्माण में लगे सुपर वाईजर से अनावश्यक रूपये की मांग, थाना सारंगढ़ में आरोपियों पर प्राथमिकी दर्ज

रायगढ़। दिनांक 23.01.2020 को थाना सारंगढ़ में रिपोर्टकर्ता गौतम बेहरा पिता नान्हू राम उम्र 46 वर्ष निवासी ग्राम साल्हेओना थाना चक्रधरनगर द्वारा लिखित आवेदन देकर रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि पिछले करीब 16 वर्ष से रोड ठेकेदार सुनील कुमार अग्रवाल चांदनी चौक रायगढ के यहां सड़क निर्माण में सुपर वाईजर का कार्य कर रहा हूँ अभी सारंगढ क्षेत्र के ग्राम लेन्ध्रा से साल्हे तक के सड़क डामरीकरण का कार्य ठेकेदार सुनील कुमार अग्रवाल के द्वारा करवाया जा रहा है कार्य चालू है । दिनांक 22.01.2020 के शाम करीब 07:30 बजे सतीश जोल्हे नाचनपाली का अपने साथी के साथ साल्हे निर्माण कार्य स्थल आकर एक लाख रूपये की मांग कर कार्य बंद करो नही तो गाड़ी जला देगें कि धमकी दिया । रिपोर्टकर्ता के आवेदन पत्र पर आरोपी सतीश जाल्हे व अन्य पर अप.क्र. 47/2020 धारा 385,506,34 भादंवि दर्ज कर विवेचना में लिया गया है ।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here