बाघ के चंगुल में आये शख्स ने मरने की एक्टिंग कर बचायी अपनी जान,  थोड़ी देर पास बैठा रहा, फिर पंजे को सीने पर रखा, फिर क्या हुआ देखें

नयी दिल्ली 27 जनवरी 2020। बाघ के चंगुल से एक शख्स कैसे बचा, इसका नजारा महाराष्ट्र के एक खेत में देखा गया। यहां एक शख्स के पास बाघ आ गया, वो उसके सामने मरने की एक्टिंग की और खुद की जान बचाई। बाघ शिकार के लिए भागते हुए आया और शख्स के करीब आकर बैठ गया। शख्स को पता था कि अगर वो हिलता तो बाघ आसानी से शिकार कर लेता. वो उल्टा लेटा रहा और जरा भी नहीं हिला। जैसे ही बाघ ने उसको छोड़कर दौड़ लगाई तो शख्स की उठकर भाग निकला। इस वीडियो को इंडियन फॉरेस्ट ऑफिसर प्रवीण कासवान ने शेयर किया है।

उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ”आप यह देखना चाहेंगे कि कैसे एक शख्स मौत के मुंह से बाहर निकला. बाघ शिकार कर सकता था. बाघ ज्यादा भीड़ होने के कारण डरा हुआ था. शुक्र है कि बाघ और शख्स दोनों को कुछ नहीं हुआ.


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here