रायगढ़। पंचायत चुनाव में हार की खीझ तथा जीत की खुशी मनाने को लेकर मारपीट की घटना प्रकाश में आया है । इन अपराधों में आरोपियों की गिरफ्तारी के साथ चुनाव दौरान शांति भंग करने पर पृथक से प्रतिबंधक कार्यवाही की जावेगी । घटित मामलों का संक्षिप्त विवरण-
(1) थाना छाल अन्तर्गत ग्राम महराजगंज में रहने वाले मनोज कुमार राठिया पिता बैजनाथ राठिया उम्र 33 साल आज दिनांक 29.01.2020 को थाना छाल में रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 29.01.2020 के दोपहर करीब 3:30 बजे रामपुर से घर पहुंचा तो घर पर चाचा विजय राठिया तथा उसके साथ संदीप राठिया, खगेश्वर राठिया, खुलेश्वर राठिया घर के आंगन में बैठे थे जो पंचायत चुनाव के संबंध में बातचीत कर रहे थे । पंचायत चुनाव में खगेश्वर राठिया की पत्नि रेखा बाई राठिया सरपंच चुनाव में खड़ी हुई थी जो चुनाव हार गई । उसी गुस्से को लेकर विजय राठिया वोट नही दिये इसलिए रेखा चुनाव हार गई कहकर गाली गलौज कर सभी एक राय होकर लाठी-डंडा से मारपीट किये । वहीं दूसरी ओर गांव का संदीप कुमार राठिया ने मनोज कुमार राठिया के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कराया है कि मनोज कुमार राठिया का नाती पंच पद का उम्मीदवार था जो चुनाव हारने पर इससे मारपीट किया है । थाना छाल में परस्पर अपराध मनोज राठिया के रिपोर्ट पर अप.क्र. 23/2020 धारा 451, 506-बी, 323, 34 भादंवि एवं संदीप कुमार राठिया के रिपोर्ट पर मनोज के विरूद्ध अप.क्र. 24/2020 धारा 294,506,323 भादवि दर्ज कर विवेचना में लिया गया । छाल पुलिस द्वारा आरोपियों की गिरफ्तारी की कार्यवाही के साथ-साथ शांति भंग करने वालों पर पृथक से प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की जा रही है ।
(2) थाना चक्रधरनगर अन्तर्गत ग्राम छुहीपाली में रहने वाला गजानंद पटेल उम्र 26 वर्ष एम.एस.पी फैक्टरी में मजदूरी का काम करता है । दिनांक 28.01.2020 को ग्राम पंचायत चुनाव में इसके पक्ष की प्रत्याशी माधुरी पटेल ग्राम पंचायत छुहीपाली के सरपंच चुनाव जीती इस खुशी में रात्रि करीब 08:00 बजे गजानदं एवं उसके साथी फटाका फोड़ रहे थे । तभी चुनाव हार की खीझ पर गांव का मनोज यादव फटाका फोड़ रहे लोगों को गाली गलौच कर हाथापाई करने लगा जिस संबंध में रिपोर्टकर्ता गजानदं पटेल के रिपोर्ट पर आरोपी मनोज यादव पिता बोनो यादव के विरूद्ध थाना चक्रधरनगर में अप.क्र.34/2020 धारा 294,506,323 भादंवि दर्ज कर विवेचना में लिया गया है ।
(3) थाना तमनार में ग्राम टिहलीरामपुर में रहने वाला बोधराम साहू पिता स्व0 हरिशचंद्र साहू उम्र 55 वर्ष दिनांक 29.01.2020 को रिपोर्ट दर्ज कराया इसका लडका भगवानों साहू विजयी सरपंच प्रत्याशी सुशीला राठिया का प्रचार-प्रसार किया था । वहीं विपक्षी प्रत्याशी का पिता वेणुधर राठिया दिनांक 29.01.2020 के सुबह करीब 11.30 बजे तुम्हारा लडका हरवा दिया हैं कहकर लाठी से मारपीट किया । मारपीट की रिपोर्ट पर थाना तमनार में आरोपी वेणुधर राठिया पिता स्व0 रतिराम राठिया उम्र 50 साल साकिन टिहलीरामपुर के विरूद्ध अप.क्र. 39/2020 धारा 294,506,323 भादंवि दर्ज कर विवेचना में लिया गया है । शीघ्र आरोपियों की गिरफ्तारी की कार्यवाही की जावेगी तथा प्रतिबंधात्मक कार्यवाही भी पृथक से की जावेगी ।
(4) आज दिनांक 30.01.2020 को थाना कोतवाली में पुलिस चौकी जुटमिल अन्तर्गत दिनांक 28.01.2020 को रात्रि करीब 02:00 बजे ग्राम पटेलपाली नहर के पास पटेलपाली में रहने वाले हितेश कुमार पटेल उम्र 29 साल एवं उसके साथी सुदामा साहू को कोड़ातराई के डोलनारायण चौधरी व उसका लडका अजय चौधरी अपने साथीयो के साथ मिलकर गाली गलौच कर मारपीट करने के आवेदन पर अपराध दर्ज किया गया है । रिपोर्टकर्ता के आवेदन में डोलनारायण चौधरी अपने कार में रखे तलवार को निकाल कर मारना लेख किया गया है । चुनावी रंजिश को लेकर मारपीट की बात सामने आ रही है, जुटमिल पुलिस द्वारा आरोपियों के विरूद्ध अपराध धारा 341, 294, 323, 506, 34 भा0द0वि0 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है । पीडित, गवाहों का कथन लिया जा रहा है, जांच में आये तथ्यों के अनुरूप विधिसंगत कार्यवाही की जावेगी ।
सभी थाना अन्तर्गत आरोपियों की गिरफ्तारी के लिये पुलिस की टीमों द्वारा दबिश दी जा रही है । चुनाव दौरान शांति भंग करने वालों पर कठोर कार्यवाही की जावेगी ।
