युवती का गला दबाकर हत्या का प्रयास, आरोपी गिरफ़्तार, घरघोड़ा थाना क्षेत्र की घटना

रायगढ़। धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र में रहने वाली 23 वर्षीय युवती को उसका प्रेमी आरोपी सुरेश राठिया पिता बाल साय राठिया उम्र 35 वर्ष सा. बायसी थाना धरमजयगढ़ दिनांक 30.01.2020 के शाम मोटरसाइकिल पर बंजारी मंदिर शादी करेंगे कहकर लेकर आ रहा था जिसे रास्ते में पियई दरहा जंगल के पास पेशाब के बहाने मोटरसाइकिल रोककर हत्या करने की नियत से युवती का गला, मुंह दबाकर मारने का प्रयास किया युवती बेहोश हो गई तो वहीं छोड़कर भाग गया । युवती को कुछ समय बाद होश आया और वह पास के गांव जाकर डायल 112 की मदद ली । डायल 112 स्टाफ द्वारा पीड़िता को सीएचसी घरघोड़ा में भर्ती कराया गया जहां पीड़िता का कथन घरघोड़ा पुलिस द्वारा लिया गया । पीड़िता ने बताया कि 2017 से सुरेश राठिया शादी का प्रलोभन देकर शारीरिक संबंध बना रहा है जिसे शादी करने को कहने पर मारने पीटने की धमकी देता है । दिनांक 30.0.2020 को शादी करूंगा कहकर बंजारी मंदिर ला रहा था और घटना को अंजाम दिया है । थाना घरघोड़ा में आरोपी सुरेश राठिया के विरुद्ध अपराध क्रमांक 19/2020 धारा 307, 376 भादंवि के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया । आरोपी को घरघोड़ा पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है, जिसे शीघ्र न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जाएगा ।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here