लोकतांत्रिक भारत में जाति और राजनीति पर हावर्ड में व्याख्यान देंगे सीएम बघेल


रायपुर।
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपनी पहली विदेश यात्रा (अमेरिका) के लिए सोमवार की शाम को दिल्ली पहुंच गए हैं। बघेल वहां से मंगलवार को अमेरिका के लिए उड़ान भरेंगे। बघेल के साथ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरण दास महंत, मुख्य सचिव आरपी मंडल समेत अन्य अफसर भी जा रहे हैं। मुख्यमंत्री 15-16 फरवरी को हार्वर्ड में आयोजित इंडिया कॉन्फ्रेंस के विशेष चर्चा सत्र में हिस्सा लेंगे। बघेल लोकतांत्रिक भारत में जाति और राजनीति विषय पर 15 फरवरी को दोपहर 01.05 बजे से 01.50 बजे तक लिटाउर प्रथम तल के मुख्य पैनल में विचार साझा करेंगे।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 15 फरवरी को हार्वर्ड केनेडी स्कूल-79 जॉनएफ कैनेडी सेंट, कैम्ब्रिज, एमए में इस बातचीत की मेजबानी करेंगे। इंडिया कॉन्फ्रेंस (भारत सम्मेलन) मूल रूप से संयुक्त राज्य अमेरिका में भारत पर ध्यान केंद्रित करने वाले सबसे बड़े छात्र-सम्मेलन में से एक है। इंडिया कॉन्फ्रेंस का आयोजन हार्वर्ड बिजनेस स्कूल और हार्वर्ड केनेडी स्कूल में हार्वर्ड विश्वविद्यालय के स्नातक छात्रों द्वारा किया जाता है।

इंडिया कॉन्फ्रेंस इस साल अपनी 17वीं वर्षगांठ मना रहा है। इसमें एक हजार से अधिक लोग उपस्थित रहेंगे और 100 से अधिक वक्ताओं द्वारा महत्वपूर्ण विषयों पर विचार और जानकारियां साझा की जाएंगी।

सम्मेलन में बिजनेस लीडरों, मनोरंजन क्षेत्र के पेशेवरों, सरकारी अधिकारियों, परोपकारी और कई अन्य नेताओं को एक साथ लाया गया है ताकि वैश्विक नेतृत्व के लिए भारत के मार्ग के बारे में बातचीत हो सके। मुख्यमंत्री और राज्य का पूरा प्रतिनिधि मंडल 19 फरवरी को स्वदेश लौटेगा।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here