रायगढ़। शहर की प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्था संस्कार पब्लिक स्कूल शिक्षा के साथ-साथ विभिन्न क्षेत्रों में सहभागिता के लिये प्रसिद्ध है इसी क्रम में संस्कार स्कूल के छात्र आकाश पटेल का चयन राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा के लेबल-1 को पास कर लेबल-2 के लिये हुआ है। संस्था के मार्गदर्शक रामचन्द्र शर्मा ने बताया कि राष्ट्रीय प्रतिभा खोज राष्ट्रीय स्तर की एनसीईआरटी द्वारा आयोजन कक्षा 10वीं के छात्र-छात्राओं के लिये राष्ट्र स्तर पर छात्रवृत्ति प्रदान करने के लिये किया जाता है। जिसमें संस्कार स्कूल के छात्र आकाश पटेल का चयन किया गया है। आकाश के चयन पर संस्था के प्राचार्या श्रीमती रश्मि शर्मा, एक्टिंग डायरेक्टर सीपी देवांगन व सभी शिक्षकों ने बधाई देते हुए शुभकामनाएं दी हैं।
क्या है राष्ट्रीय प्रतिभाखोज परीक्षा (एनटीएसई)?
मार्गदर्शक रामचन्द्र शर्मा ने बताया कि राष्ट्रीय प्रतिभा खोज 10 वीं के विद्यार्थियों के लिये सन् 2012-13 से लागू है जिसमें सम्मिलित होने वाले विद्यार्थियों में से 1 हजार विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति दी जाती है, इसमें विज्ञान एवं सामाजिक विज्ञान में पीएचडी तक के लिये तथा मेडिकल एवं इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने के लिये नियमानुसार छात्रवृत्ति दी जाती है। यह उच्च स्तर की मानसिक योग्यता जांच (मैट) और बौद्धिक योग्यता जांच (सैट) जिसमें सामाजिक विज्ञान, विज्ञान एवं गणित के प्रश्न पूछे जाते हैं, दूसरे चरण की परीक्षा पास होने पर साक्षात्कार के लिये भी आमंत्रित किया जाता है। राष्ट्रीय स्तर की इस परीक्षा में संस्कार स्कूल के छात्र का चयन जिले के लिये गौरव का विषय है।
