किराना दुकान पर लूटपाट कर भाग रहे आरोपियों को कापू व धरमजयगढ़ पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा, दो आरोपी गिरफ्तार, घटनास्थल पर छोड़ भागे इको वाहन, फरार आरोपियों की पतासाजी में जुटी धरमजयगढ़ अनुविभाग की पुलिस

रायगढ़।  थाना कापू क्षेत्रान्तर्गत कापू डोकरी मंदिर के पास किराना दुकान में इको वाहन में लूटपाट कर भाग रहे आरोपीगण को कापू थाना प्रभारी निरीक्षक चमन सिन्हा की सूझबूझ और तत्काल कार्यवाही से धरमजयगढ़ पुलिस  के साथ संयुक्त कार्यवाही कर दो आरोपियों को पकड़ा गया  है।

जानकारी के मुताबिक प्रार्थी होरीलाल शासकीय मध्यमिक स्कूल बैरागी में प्रधान अध्यापक है तथा घर में किराना का दुकान खोल रखा है । दिनांक 13-14 फरवरी की रात करीबन 3 बजे प्रार्थी होरीलाल दिनकर पिता शोभित राम दिनकर निवासी कापू हमराह 4-5 अन्य के साथ आकर थाने में सूचना दिया कि मारुति इको वाहन क्रमांक CG 13 AF 8539 में 8-9 अज्ञात व्यक्ति राजश्री गुटखा लेना है कहकर रात में करीबन 2 बजे दुकान खुलवाया और दुकान खोलने पर 4-5 लोग दुकान के अंदर घुस गए  और 3-4 लोग बाहर खड़े थे । अंदर घुसे आरोपीगण प्रार्थी के गले मे चाकू अड़ाकर पैसा ,सोना चांदी की मांग करने लगे, आवाज सुनकर प्रार्थी की पत्नी दीपा एवं पुत्र विवेक,सागर लड़की ज्योती वहां पहुचे तो उनके ऊपर भी गले मे चाकू टिकाकर पैसा के लिए धमकाने लगे और प्रार्थी की पत्नी दीपा दिनकर के साथ हल्ला न करने की चेतावनी देकर उसके साथ मारपीट कर प्रार्थी के परिवार वालों के पास रखे तीन मोबाइल  जिसमे 2 वीवो और एक 10 OR  मोबाइल अपने पास जब्त कर लिए । तब प्रार्थी डरकर  दुकान का गल्ला पेटी खोल दिया ।  आरोपीगणों ने गल्ले से पैसा  निकाल रहे थे तभी मौका पाकर प्रार्थी होरीलाल वहां से गांव की तरफ भगा और चिल्लाने लगा । तब आरोपीगण दुकान से कुरकुरे,राजश्री गुटखा,केक,सिगरेट लेकर अपने साथ लाये मारुति ईको वाहन में बैठकर भाग गए ।

थाना प्रभारी कापू द्वारा  तत्काल धरमजयगढ़, पत्थलगांव,सीतापुर ,कमलेश्वरपुर, घरघोड़ा थाना को मोबाइल से तत्काल सूचना देकर आरोपियों के पिछा  किया गया। आरोपीयो के धरमजयगढ़ तरफ जाने की सूचना पर थाना प्रभारी चमन सिन्हा,Asi माधव साहू,प्रधान आरक्षक रामरतन,आरक्षक सुकदेव साय,प्रीतम तिर्की,सुमित एक्का,सशत्र  बल के आरक्षक रोमानुस लकड़ा,हरिशंकर कुर्रे के साथ धरमजयगढ़ तरफ रवाना होकर वहां के थाना प्रभारी अमित शुक्ला तथा 112 डायल कर्मचारी राजेन्द्र राठिया, देव नारायण भगत,ड्राइवर बबलू खान को मोबाइल फोन से सूचित कर दोनों थाना टीम द्वारा संयुक्त रूप से घेराबंदी कर मेंढरमार बस्ती में पकड़ा गया । घेराबंदी के समय दो आरोपी आकाश कुमार प्रजा पिता शम्भू लाल प्रजा 22 साल एवं नरेंद्र कुमार प्रजा पिता मनी राम प्रजा 21 साल निवासी तमनार  को पकड़ा गया । बाकी 07 आरोपीगण घेराबन्दी के दौरान अपने मारुती इको वाहन को छोड़कर अंधेरा का फायदा उठाकर भाग गए । आरोपी नरेंद्र जिंदल प्लांट तमनार में ठेकेदार के अधीन इलेक्ट्रीशियन काम करता हूं एवम आरोपी आकाश कुमार प्रजा जिंदल प्लांट तमनार में फ्लाई  ऐश ईटा बनाने का काम करता थाजो 5 दिन पहले ही काम छोड़ा है ।  आरोपीयो की पास से के मारुति इको वाहन क्रमांक CG 13 AF 8539 एक चाकू,दुकान से लूट गया सिगरेट,मिक्चर,कुरकुरे,केक,राजश्री गुटका ,2 मोबाइल तथा लुटे गए 1100 Rs बरामद किया गया है।अन्य आरोपियों से लुटे गए पैसे एवं 1 नग मोबाइल जब्त करना शेष है। फरार आरोपियों का पतासाजी किया जा रहा है।सभी आरोपीगण थाना तमनार क्षेत्र के है ।  घटना के संबंध में प्रार्थी के रिपोर्ट पर थाना कापू में अप.क्र. 10 /2020 धारा 395 भादंवि पंजीबद्ध किया गया है ।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here