बलरामपुर दर्दनाक सड़क हादसा, एसपी बंगले के सामने खड़ी ट्रक से टकराई तेज रफ्तार कार, 18 वर्षीय तीन युवक की मौत, एक घायल

जानकारी के अनुसार घटना बीती रात की है. स्कार्पियों क्रमांक सीजी 13 एएफ 6431 में चार युवक सवार होकर ग्राम ओबरी से अमडण्डा शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे. तभी जिला मुख्यालय के चांदो रोड में एसपी बंगले के सामने अनियंत्रित होकर खड़ी ट्रक से टकरा गई.

इस हादसे में एक युवक की मौके पर ही दम तोड़ दिया. वहीं दो युवकों की इलाज के दौरान मौत हो गई. एक युवक गंभीर रूप से घायल है. जिसे अंबिकापुर जिला अस्पताल रेफर किया गया है. कार की हालत को देखकर आंदाजा लगाया जा सकता है कि वह कितनी रफ्तार में रही होगी. क्योंकि स्कॉर्पियों के परखच्चे तक उड़ गए हैं.

 

हादसे में मरने वालो में बलरामपुर निवासी राहुल रजक (18 वर्ष), ग्राम टांगरमहरी निवासी विष्णु (18 वर्ष), टांगरमहरी निवासी सूरज प्रजापति (18 वर्ष) है.


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here