रायगढ़। बीति रात्रि करीब 00:30 बजे घरघोड़ा राइनो को चिमटापानी मोड़ मेन रोड पर स्विफ्ट कार रोड किनारे 15-20 फीट खाई में गिरने से रोड एक्सीडेंट का इवेंट मिला । इवेंट पर तत्काल मौके पर आरक्षक उमाशंकर भगत एवं चालक जनार सिंह ERV वाहन के साथ मौके पर पहुंचे । वाहन में सवार कार का चालक सुरेंद्र खूंटे पिता जातीराम खूंटे उम्र 34 साल तथा कार पर सवार उसकी पत्नी लेलिन खुटे और बेटी मयूरा खूंटे उम्र 17 माह निवासी कोतबा जिला जशपुर तथा निशा खंडेलवाल पिता श्यामसुंदर खंडेलवाल उम्र 22 साल निवासी डबरा को चोटे आई थी । डायल 112 स्टाफ द्वारा आहतों एवं कार के सामानों को सुरक्षित खाई से बाहर निकालकर रोड़ पर लाये और ERV वाहन से आहतों को सीएससी घरघोड़ा ले जाकर भर्ती कराये ।
