आगामी होली पर्व को दृष्टिगत रखते हुए एवं सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में श्री राजकुमार मिंज अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात रायगढ़ एवं श्री पुष्पेंद्र बघेल उप पुलिस अधीक्षक यातायात रायगढ़ के नेतृत्व में यातायात पुलिस द्वारा अभियान चलाकर शराब सेवन कर वाहन चालन करने वाले चालकों एवं नाबालिको द्वारा वाहन चालन के विरुद्ध कार्यवाही किया गया एवं माननीय न्यायालय के समक्ष प्रकरण प्रस्तुत किया गया।
विशेष अभियान कार्यवाही में 11 शराबी वाहन चालकों के विरुद्ध एवं 04 नाबालिको के विरुद्ध प्रकरण तैयार किया गया, उक्त कार्यवाही अभियान लगातार जारी रखने पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा निर्देशित किया गया.
