एक ग्राम पंचायत ऐसा भी, जहाँ की महिला सरपंच लोगो को कर रही है स्वच्छता के प्रति जागरूक

रायगढ़। जिले के पुसौर विकासखंड में है एक ग्राम पंचायत जहाँ की महिला सरपंच लगातार समाज हित मे कार्य कर रही है। ग्राम के ही महिलाओं को महिला दिवस में सम्मान करती है और उसके बाद उन्ही महिलाओं को स्वच्छता के प्रति जागरूक करती है।

ग्राम पंचायत कोतासुरा के महिला सरपंच श्रीमती तुला मालाकर महिला शक्ति का अद्भुत परिचय लगातार अपने द्वारा किये जा रहे कार्यो के बूते दे रही है। बदहाल गांव के गंदगी को मद्देनजर रखते हुए उनके द्वारा गांव के महिलाओ को एकत्रित कर बृहद रूप से गांव में स्वच्छता अभियान चलाया गया। जिसमें मुख्य रूप से भारी संख्या में महिलाओं ने बड़ चढ़ कर हिस्सा लिया। शामिल महिलाओं ने गांव के अन्य लोगो को स्वच्छता के प्रति जागरूक भी किया और कहा की हमे गांव में बिल्कुल भी गन्दगी नही फैलाना है और न ही दूसरों को गन्दगी फैलाने देना है। सभी महिलाओं ने मिलकर “न गन्दगी करना है न करने देना है” का मंत्र दिया। नवनिर्वाचित सरपंच के इस कार्य को देखते हुए ग्रामीण बहुत खुश है सभी ग्रामवासी उनके इस कार्य की सराहना कर रहे है।

इस स्वच्छता के कार्यक्रम में मुख्य रूप से गीता मालाकार, भगवती मालाकार, सुनीता सिदार, सन्तोषी सिदार, सविता मालाकार, अगहन सतनामी, नोनी बाई सिदार, धनमेत सतनामी, भेस कुमारी मालाकर, रेखा मालाकर, शरण कुमारी सिदार, पदमा सतनामी, सखिराम सतनामी आदि महिलाओं ने हिस्सा लिया।

महिलाओं के इस प्रशंसनीय कार्य से प्रभावित होकर गांव के युवकों ने भी स्वच्छता में भागीदारी निभाई जिसमे प्रमुख रूप से लोमश पटेल, खगेस्वर मालाकार, दुर्गेश मालाकर, ललित बैष्णव, संतोष टेलर, गुलाब सिदार, उमेश सिदार, सुरेश सिदार, अमृत यादव आदि ग्रामीणों ने अपनी उपस्थित दर्ज कराई।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here