रायगढ़. जिंदल स्टील एंड पाॅवर लिमिटेड के रायगढ़ संयंत्र में राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह का आयोजन किया गया। इस दौरान संयंत्र के अधिकारी, कर्मचारी और श्रमिकों के मध्य सुरक्षा और सुरक्षित कार्यप्रणाली के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए विभिन्न कार्यक्रमों और प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। सप्ताह के अंतिम दिन सभी स्पर्धाओं के विजेताओं को पुरस्कार वितरण के साथ सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देने का संकल्प दोहराया गया।
राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह की शुरूआत 4 मार्च को संयंत्र परिसर स्थित पोलो ग्राउंड से सुरक्षा रैली निकालकर हुई। इसमें जेएसपीएल के सीओओ छत्तीसगढ़, दिनेश कुमार सरावगी के नेतृत्व में सभी विभागप्रमुख और अधिकारी, कर्मचारी व श्रमिक बड़ी संख्या में शामिल हुए। संयंत्र परिसर पहुंचकर यह रैली सुरक्षा सभा में परिवर्तित हो गई। श्री सरावगी ने सुरक्षा ध्वज फहराकर अपने उद्बोधन से सभी को सुरक्षा का ध्यान रखने के लिए प्रेरित किया। औद्योगिक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा विभाग के प्रमुख अतानु चटर्जी ने सभी को सुरक्षा शपथ दिलाई। इसके साथ शुरू हुआ विविध कार्यक्रमों का सिलसिला 12 मार्च तक चला। इस दौरान सभी विभागों में सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इसमें सुरक्षा भाषण, प्रश्नोत्तरी, कविता, स्लोगन एवं ड्राइंग स्पर्धा शामिल है।
इंटर डिपार्टमेंट बेस्ट इनोवेटिव प्रोजेक्ट स्पर्धा मंे 11 विभागों की टीमों ने हिस्सा लिया। स्पर्धा में कोक ओवन की टीम ने प्रथम, एसएमएस-2 की टीम ने द्वितीय और ब्लास्ट फर्नेस-2 की टीम ने तीसरा स्थान हासिल किया। अंतर विभागीय सुरक्षा भाषण प्रतियोगिता में 28 विभागों की टीमों ने हिस्सा लिया। इसमें आरएमएच-1 के शशिधर पटेल प्रथम, सीमेंट प्लांट के दीपक राय द्वितीय और ईपीएस के शुभम नायक तृतीय स्थान पर रहे। जेएसपीएल परिवार की गृहिणियों के लिए ’हाउसमेकर्स सेफ्टी कंपटीशन’ का आयोजन जिंदल लेडिज क्लब की अध्यक्ष श्रीमती सुजाता सरावगी की गरिमामय उपस्थिति में हुआ। इसमें महिलाओं को स्पाॅट अवार्ड भी दिया गया। परसदा स्थित माॅडल टाउन में सभी निवासियों में सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए भाषण, क्विज आदि स्पर्धाओं का आयोजन किया गया। इसमें कर्मचारियों के साथ ही महिलाओं और बच्चों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
अंतर विभागीय सुरक्षा प्रश्नोत्तरी में 28 टीमों ने हिस्सा लिया। इसमें सीमेंट डिवीजन की टीम पहले, ब्लास्ट फर्नेस-2 की टीम दूसरे और सिंटर प्लांट की टीम तीसरे स्थान पर रही। इसके अलावा भी सप्ताह के दौरान विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया यगा। संयंत्र के साथ ही समीपस्थ ग्राम कोसमपाली के शासकीय स्कूल परिसर में भी सुरक्षा कविता, स्लोगन, नाटक और प्रश्नोत्तरी का आयोजन कर ग्रामीणों में सुरक्षा के प्रति जागरूकता लाने का प्रयास किया गया। साथ ही विजेताओं को पुरस्कृत भी किया गया। साथ ही ईएसआईसी की टीम व सुरक्षा विभाग द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन भी किया गया। इसमें कोरोना वायरस से बचाव के लिए भी लोगों को जागरूक किया गया। सप्ताह के अंतिम दिन आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में सभी प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।
समापन समारोह में जेएसपीएल परिवार के रूपेन्द्र साहू, बीएस गुरू, रमेश, नरेन्द्र, राकेश, ऐवत तथा रामकृष्ण राठौर की टीम द्वारा लघु सुरक्षा नाटिका का मंचन किया गया। इसमें यातायात के नियमों, औद्योगिक सुरक्षा तथा हादसों से बचाव के तरीकों की रोचक तरीके से जानकारी देते हुए सुरक्षा का संदेश दिया गया। समापन समारोह के मुख्य अतिथि जेएसपीएल के सीओओ छत्तीसगढ़ दिनेश कुमार सरावगी ने आयोजन की सराहना करते हुए सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देने के जेएसपीएल के संकल्प को दोहराया। उन्होंने कहा कि संयंत्र में सुरक्षा के विश्वस्तरीय को बनाए रखने और हमेशा बेहतर बनाने में सभी को अपना हरसंभव योगदान देना है। कार्यक्रम के दौरान मंच संचालन सुरक्षा विभाग के कुमार रंजन और विजय साहू तथा आभार प्रदर्शन विभाग प्रमुख अतानु चटर्जी ने किया। आयोजन में औद्योगिक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा विभाग के अशोक कुमार बिस्वाल, सीमांचल पंडा, डाॅ. संजय नामदेव, डाॅ. आकाश, रमेश कुमार सिंह, डीएच मानसिंह, विश्वरंजन पाढ़ी, सुरेश चैहान, रूपेंद्र पटेल, हरि डे ने विशेष योगदान दिया।
