रायगढ़, 23 मार्च 2020/ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.एस.एन.केशरी के निर्देशानुसार कोरोना प्रभावित देशों एवं राज्यों से आने वाले व्यक्तियों के पहचान हेतु विकासखण्ड स्तरीय कंट्रोल कक्ष का गठन कार्यालय खण्ड चिकित्सा अधिकारी, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लोईंग में किया गया है। जिसमें स्वास्थ्य केन्द्र के डॉक्टर एवं कर्मचारी चौबीसों घंटे दो पाली में उपस्थित रहेंगे। ऐसे किसी भी व्यक्ति की जानकारी मिलने पर गठित टीम वहां जाकर संबंधित व्यक्ति को तत्काल इलाज मुहैय्या करायेगी।
उल्लेखनीय है कि कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्तियों की जानकारी के लिए बनाए गए कंट्रोल कक्ष के गठित टीम में प्रात: 8 बजे से शाम 5.30 बजे तक चिकित्सा अधिकारी डॉ.हितेश जायसवाल मो.नं.79879-60764, बीपीएम श्री वैभव डियोडिया मो.नं.99074-47273, बीडीएम श्री योगेश यादव 95844-29542, फार्मा ग्रेड-2 श्री कीर्तिराम पटेल मो.नं.87706-00497, आरएचओ श्री प्रदीप मेहरा मो.नं.99079-28825 एवं एमएलटी कु. पूनम त्रिपाठी मो.नं.79747-30936 उपस्थित रहेंगे। इसी तरह सायं 5.30 बजे से प्रात: 8 बजे तक आरएमए श्री लक्ष्मी नारायण पटेल 81206-09693, एमएलटी श्रीमती कविता कसेरा मो.नं. 99071-29285, स्टाफ नर्स कु.कल्पना केरकेट्टा मो.नं.96918-67740, स्टाफ नर्स कु.मंजू एक्का मो.नं.76971-54638 एवं भृत्य श्री मोहन लाल मो.नं.96302-15734 उपस्थित रहेंगे।
