कठली चेकप्वाइंट पर पुलिस जवानों से मारपीट के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार, भेजा गया रिमांड पर, आरोपियों पर बलवा तथा महामारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध

रायगढ़।  थाना पुसौर अंतर्गत ग्राम कठली चेकप्वाइंट बैरियर में थाना पुसौर से तीन आरक्षक, पटवारी एवं कोटवार की ड्यूटी तीन पालियों में लगाई गई जा रही है । दिनांक 01.04.20 को दोपहर करीब 02 बजे

नरेश जांगडे ग्राम टपरदा का मोटरसाइकिल पर घूमते मिला जिसे आरक्षकों ने समझाईस दिया गया कि बार-बार मत घुमो घर पर रहो , तब नरेश वहां से चला गया कुछ देर बाद मो0सा0 से फिर वापस आया और आरक्षकों को तुम मुझे रोकने वाले कौन होते हो कहकर अश्लील गाली गलौज कर भगा गया । कुछ देर बाद नरेश और उसका भाई दिनेश जांगडे कार से आए और आरक्षकों को हमें रोकने वाले कौन होते हो कहकर धमकी चमकी देने लगे और शाम करीब 05:30 बजे नरेश जांगडे, दिनेश जांगडे कार और 02-03 मोटर सायकल से आकर आरक्षकों से गाली-गलौज मारपीट करने लगे। आरक्षकों ने थाना पुसौर व डायल 112 को कॉल कर बुलाया जिसके बाद भीड़ वहां से तितर-बितर हो गई ।

घटना के संबंध में नरेश जांगड़े, दिनेश जांगड़े, संजय जांगड़े, चतुरसेन, लिटी निषाद शिवराम अजगल्ले व अन्य लोगों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 52/2020 धारा 294, 147, 149, 186, 188, 332, 353 भारतीय दंड विधान के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया।

आरोपियों की धरपकड़ हेतु पुसौर पुलिस द्वारा गांव टपरदा में दबिश दी गई, आरोपीगण गांव से फरार है । आरोपी चतुरसेन उम्र 29 वर्ष निवासी टपरदा को पुसौर पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर आज रिमांड पर भेजा गया है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here