नई दिल्ली : ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की फिल्म ‘वॉर’ गांधी जयंती के मौके पर यानी आज 2 अक्टूबर को रिलीज हुई है। इस फिल्म को देखने के लिए लोग पहले से ही काफी एक्साइटेड हैं। फिल्म को लेकर लंबे वक्त से ही काफी बज़ क्रिएट किया गया है, यही वजह है कि फिल्म की बंपर एडवांस बुकिंग होने की बात कही जा रही है। इसके अलावा फिल्म में ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ ने दमदार एक्शन सीन किए हैं। जिन्हें ट्रेलर में आपने देखा ही होगा।
इसी के साथ वाणी कपूर भी इस फिल्म में बहुत ज्यादा ग्लैमरस लग रही हैं। कुल मिलाकर कहा जाए तो दर्शकों को लुभाने के लिए डायरेक्टर ने इस फिल्म में वो सब डाला है जो आपको पसंद आ सकता है। लेकिन ऑडियंस का फिल्म को लेकर क्या कहना है ये हम आपको बताते हैं।
