जगदलपुर. छत्तीसगढ़ के चित्रकोट विधानसभा सीट पर हो रहे उप चुनाव के लिए सोमवार सुबह 8 बजे से ही वोटिंग जारी है। आदिवासी बाहुल्य इस सीट पर उपचुनाव में बड़ी संख्या में मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने पहुंच रहे हैं। निर्वाचन आयोग का दावा है कि दोपहर 3 बजे तक 64.14 फीसदी वोटिंग हुई है। यहां 85 फीसदी के आस पास वोटिंग होने की उम्मीद जताई जा रही है। वहीं शिकायत मिलने पर बूथ क्रमांक 15 मटनार के पीठासीन अधिकारी को बदल दिया गया है। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने पीठासीन अधिकारी पर कांग्रेस के पक्ष में वोटिंग कराने के आरोप लगाए थे।
चुनाव अपडेट
- निर्वाचन आयोग का दावा है कि अपराह्न 3 बजे तक 64.14 फीसदी वोटिंग हुई है।
- अजीत जोगी की शिकायत के बाद मटनार के पीठासीन अधिकारी को हटा दिया गया है।
- निर्वाचन आयोग का दावा है कि दोपहर 2 बजे तक 56 फीसदी वोटिंग हुई है।
- निर्वाचन आयोग का दावा है कि दोपहर 1 बजे तक 49.63 फीसदी वोटिंग हुई है। यहां 85 फीसदी के आस पास वोटिंग होने की उम्मीद जताई जा रही है।
- चित्रकोट विधानसभा उपचुनाव के दौरान दोपहर 12 बजे तक 39.53 प्रतिशत मतदान हो चुका है।
- छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने आरोप लगाया है कि चित्रकोट उपचुनाव के दौरान बूथ क्रमांक 15 मटनार के पीठासीन अधिकारी मतदाताओं को ईवीएम तक ले जाकर कांग्रेस के पक्ष में मतदान करवा रहे हैं। इसके लिए अमित जोगी की ओर से एक वीडियो भी जारी किया गया है।
- भाजपा प्रत्याशी लच्छूराम कश्यप ने लोहंडीगुड़ा ब्लॉक के कोदेबेड़ा पोलिंग बूथ पर मतदान किया। अन्य मतदाताओं के साथ लाइन लग कर मतदान किया। उन्होंने कहा कि जीतने के लिए खड़ा हुआ हूं और जीत के लिए पूर्ण रूप से आश्वस्त हूं। जनता का आशीर्वाद मिल रहा है।
- गाडम रास मतदान केंद्र में भारी भीड़। ईवीएम खराब होने के कारण एक घंटे देर से शुरू हुआ मतदान। अब तक 12 फीसदी वोट पड़े।
- उपचनाुव के दौरान सुबह 10 बजे तक 18.30 प्रतिशत मतदान
- कांग्रेस प्रत्याशी राजमन वेंजाम ने 20 हजार से ज्यादा वोटों से जीत का किया दावा।
- पोलिंग बूथ क्रमांक-1 इरपा में मतदान शुरू होने से पहले मतदाताओं और सीआरपीएफ जवानों के बीच बहस हुई। केंद्र के बाहर लाइन लगाने की बात को लेकर बहस हुई थी। मतदाताओं के बीच धक्कामुखी जैसी स्थिति निर्मित हो गई। इसके चलते सीआरपीएफ जवानों ने उनको हिदायत दी तो मतदाता भड़क गए। कांग्रेस प्रत्याशी राजमन बेंजाम की समझाइश के बाद मतदाता शांत हुए।
- कांग्रेस प्रत्याशी राजमन वेंजाम ने परिवार के साथ इरपा मतदान केंद्र पर किया मतदान।
मतदान दलों और मतदान से जुड़े अन्य कर्मचारी-अधिकारियों को मतदान केंद्रों में भेजा जा चुका है। सुबह 8 से शाम 5 बजे तक इस विधानसभा सीट पर मतदान होगा। यहां मतदान केंद्रों की संख्या 229 है। 22 मतदान केंद्रों की वेबकास्टिंग की जाएगी। जिला निर्वाचन अधिकारी ने इसके लिए सभी को निर्देशित किया है। चित्रकोट विधानभा के लिए बने मतदान केंद्रों में 16 सुकमा जिले में हैं, जबकि 213 केंद्र बस्तर जिले में हैं।
यह प्रत्याशी हैं मैदान में
पार्टी | उम्मीदवार |
भाजपा | लच्छूराम कश्यप |
कांग्रेस | राजमन वेंजाम |
जनता कांग्रेस | बोमड़ा मंडावी |
सीपीआई | हिड़मो राम मंडावी |
एपीआई | लखेश्वर कवासी |
निर्दलीय | रीतिका कर्मा |
चित्रकोट विधानसभा सीट से जुड़े आंकड़े
- कुल मतदाता 167722
- पुरूष मतदाता 79218
- महिला मतदाता 88503
- थर्ड जेंडर मतदाता 1
- आदर्श मतदान केंद्र 8
- संगवारी मतदान केंद्र 5
- दिव्यांग मतदान केंद्र 1
- मतगणना 24 अक्टूबर
70 अतिसंवदेनशील मतदान केंद्र
चित्रकोट विधानसभा उप चुनाव के लिए बनाए गए 229 मतदान केंद्रों में 70 अतिसंवेदनशील, 93 संवेदनशील, 28 राजनैतिक संवेदनशील और 38 सामान्य हैं। पांच मतदान केंद्रों को पंहुचविहीन और अति संवेदनशील होने के कारण सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया गया है। जिन पांच केंद्रों को शिफ्ट किया गया है, उनमें बोदेली को प्राथमिक शाला एरपुंड कक्ष क्रमांक-2, सुलेंगा को प्राथमिक शाला सतसपुर कक्ष क्रमांक-2, कोरंगाली को प्राथमिक शाला बिरगाली कक्ष क्रमांक-2, कुडुमखोदरा को बालक आश्रम भवन बीसपुर कक्ष क्रमांक-2 और कलेपाल को बालक आश्रम भवन बीसपुर कक्ष क्रमांक-3 शामिल हैं।
