रायगढ़। छत्तीसगढ़ में कोरबा जिले के कटघोरा क्षेत्र से 7 और नए मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। जिसके बाद से प्रशासनिक अमला काफी मुस्तैद हो गया है। कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को लेकर रायगढ़ पुलिस द्वारा सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कर दी गई है।
शहर के अधिकांश मुख्य मार्गों को वनवे घोषित कर दिया गया है। कोतरा रोड से सत्तीगुड़ी चौक के बीच तीन बैरिकेट्स लगाए गए हैं। सुभाष चौक शाहिद चौक चक्रधर नगर जूटमिल क्षेत्र में जगह-जगह बैरिकेट्स लगाए गए हैं। इसके साथ ही अब हर चौक चौराहे पर बैरिकेड पर सघन चैकिंग होगी। बेवजह या बिना किसी कारण के घूमते पाए जाने पर पुलिस और भी सख्त हो सकती है और कड़ी कार्यवाही करेगी।
वहीं जिले के भीतर भी ऐसे रहवासियों जो चोरी चुपे बाहर से आकर रह रहे हैं ऐसे लोगों की भी पहचान की जा रही है । पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी थाना प्रभारियों द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों में यह सुनिश्चित करने कहा गया है कि ऐसा कोई भी व्यक्ति बाहर से आकर नहीं रह रहा है और जो हाल ही में आए हुए हैं उन्हें होम आइसोलेट में रखे गए हो । निर्देशों पर ऐसे व्यक्तियों को घरों में होम आइसोलेट रहने की हिदायत देख कर उन पर निगाह रखी जा रही है तथा रहवासियों को बाहर से आए व्यक्तियों की जानकारी देने निर्देशित किया गया है । इसके बावजूद यदि कोई बगैर जानकारी थाने में दिए आकर किसी भी स्थान में रहता है उसके विरुद्ध सीधी कार्यवाही किए जाने के निर्देश पुलिस अधीक्षक रायगढ़ द्वारा सभी थाना, चौकी प्रभारियों को दिए गए हैं ।
छत्तीसगढ़ में 90% से अधिक कोरोनावायरस से संक्रमित मरीज ठीक हो चुके थे कि इसी बीच आज आठ और नए मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए। कोरबा के कटघोरा क्षेत्र से यह सभी मरीज मिले थे। जिसके बाद से कटघोरा को पूरी तरह से सील कर दिया गया है तथा तथा प्रभावित क्षेत्र के हर व्यक्ति की जांच की जाएगी। एक साथ इतनी तादाद में इतने मरीज मिलने पर रायगढ़ प्रशासन भी अलर्ट हो गया। जिसके बाद से नागरिकों की सुरक्षा और संक्रमण की रोकथाम के लिए और भी कड़े उपाय किए जा रहे हैं। इन्हीं में से एक शहर के मुख्य मार्गों को वनवे करना है। इसके साथ ही पुलिस इस बार और भी सख्त होने वाली है।
