रायगढ़। कोरोना वायरस संक्रमण फैलने से बचाने के लिए जारी लॉकडाउन के आदेशों का औद्योगिक क्षेत्र में लगातार जमकर उल्लंघन हो रहा है। चक्रधरनगर थाना क्षेत्र के कोटमार में संचालित इंड सिनर्जी लिमिटेड में इन नियमों की धजियां उड़ाई जा रही है। पूरे देश में लॉकडाउन को अब 14 दिन पूरे होने वाले हैं लेकिन इंड सिनर्जी प्रबंधक प्रशासन के आंख में धूल झोंकर उनसे काम लगे हैं। वहीं जो जानकारी मिल रही है उसके अनुसार अभी वर्तमान में प्लांट अंदर करीब 3 सौ मजदूर और कर्मचारी हैं जिनसे काम लिया है। उनसे प्लांट का मेंटेनेंस और साफ सफाई का काम कराया जा रहा है। और यहां काम करने वाले को ना तो ग्लब्स दिया जा रहा है ना ही उनको सैनिटाइजर उपलब्ध कराया जा रहा है।
यही नहीं यहां फंसे मजदूरों को करीब दो महीने से तनख्वाह दिया गया है ऐसे में यहां कैद मजदूरों को खाने पीने को लेकर भी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। वहीं इस लॉकडाउन के दौरान वहां तनख्वाह की मांग करने वाले कर्मचारियों के साथ मारपीट और वहां से भगाने की बात भी सामने आ रही है। ऐसे में मजदूरों का कहना है कि इस महामारी के दौर में हम कहां जाएंगे बिना पैसे के हम कहां जायेंगे।
कुछ दिनों पहले जिला प्रशासन की टीम ने यहां दबिश भी दी थी लेकिन उसका भी असर यहां देखने को नहीं मिला।
