महाराष्ट्र के मंत्री के संपर्क में आए पूर्व सांसद आनंद परांजपे, हुआ कोरोना संक्रमण

आवास मंत्री जितेंद्र अव्हाड़ के संपर्क में आए थे, जितेंद्र अव्हाड़ परिवार समेत आइसोलेशन में हैं

पूर्व संसद सदस्य और ठाणे के एनसीपी नेता आनंद परांजपे को कोरोना वायरस का संक्रमण हो गया है. उनका Covid-19 परीक्षण का रिजल्ट पॉजिटिव आया है. परांजपे महाराष्ट्र सरकार के आवास मंत्री जितेंद्र अव्हाड़ के संपर्क में आए थे जो कि इस समय अपने परिवार समेत आइसोलेशन में हैं.

पिछले पखवाड़े के दौरान अव्हाड़ के संपर्क में रहे करीब 15 लोग Covid- 19 टेस्ट में पॉजिटिव पाए जा चुके हैं. इनमें उनके पांच पुलिस अंगरक्षक, घरेलू सहायक, रसोइया और कुछ पार्टी कार्यकर्ता शामिल हैं. परांजपे 16वें व्यक्ति हैं जो अव्हाड़ के संपर्क में आए थे और अब उनमें भी कोरोना का संक्रमण पाया गया है.

मुंब्रा निर्वाचन क्षेत्र के विधायक जितेंद्र अव्हाड़ ने पिछले एक पखवाड़े के दौरान मुंब्रा पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस इंस्पेक्टर से भी लॉकडाउन और कानून व्यवस्था को लेकर मुलाकात की थी. पुलिस अधिकारी को भी पिछले हफ्ते कोरोना संक्रमित पाया गया, जब वे छुट्टी पर अपने पैतृक शहर नासिक गए थे.

उक्त पुलिस इंस्पेक्टर ने मुंब्रा में तबलीगी जमात के सदस्यों को खोजने के लिए ऑपरेशन चलाया था और तबलीगी जमात के दिल्ली आयोजन के संबंध में खबर आने के बाद 13 बांग्लादेशी और 8 मलेशियाई नागरिकों सहित 21 विदेशी नागरिकों को पकड़ा था. हालांकि तबलीगी जमात के सदस्यों को आइसोलेशन में रखा गया है, लेकिन उनके प्राथमिक परीक्षणों में संक्रमण नहीं पाया गया.

 

यह अभी तक स्पष्ट नहीं है कि पुलिस अधिकारी को संक्रमण कहां से हुआ, लेकिन संदेह है कि कुछ मुंब्रा निवासी संक्रमित थे और उनके माध्यम से अधिकारी को भी संक्रमण हुआ. अधिकारी के संक्रमित पाए जाने के बाद, ठाणे नगर निगम के अधिकारियों ने 100 से अधिक ऐसे व्यक्तियों का परीक्षण किया, जो पिछले एक पखवाड़े में इंस्पेक्टर के संपर्क में आए थे. इन लोगों में जितेंद्र अव्हाड़, पुलिस स्टेशन के पुलिसकर्मी, पत्रकार और कुछ अन्य लोग शामिल थे.

 

शुरुआती रिपोर्ट से पता चला है कि ठाणे के दो पत्रकार, मुंब्रा पुलिस स्टेशन के 3 पुलिसकर्मी और अव्हाड़ से जुड़े 14 लोग संक्रमित और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. मुंब्रा पुलिस स्टेशन के नब्बे प्रतिशत से अधिक कर्मचारियों को आइसोलेशन में भेज दिया गया और उस पुलिस स्टेशन में दूसरी जगहों के पुलिसकर्मियों को लगाया गया. परांजपे के अन्य परिवार के सदस्यों और सहयोगियों का भी परीक्षण किया जा रहा है.


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here