140 लिटर महुआ शराब के साथ आरोपी  गिरफ्तार, सारंगढ़  पुलिस की कार्यवाही 

रायगढ़।  थाना सारंगढ स्टाफ द्वारा आज दिनांक 02.05.2020 को मुखबिर की सूचना पर झिटीनाला पास भिमसेनड़ीह में पाईकनार के पास जंगल किनारे के झुंड में छिपाए हुए भारी मात्रा में शराब को आरोपी से बरामद किया गया है ।

सारंगढ़ पुलिस को सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति भिमसेनड़ीह पाईकनार के पास झाड़ियों में महुआ शराब छुपा कर रखता है और अपने ग्राहकों को लुक छुप कर बिक्री करता है सूचना पर थाना प्रभारी आशीष वासनिक द्वारा स्टॉफ लगाकर निगाह रखा जा रहा था कि सूचना पुख्ता होने पर आज पुलिस टीम द्वारा दबिश दी गई। मौके पर आरोपी मनोज कश्यप पिता धरम सिंह कश्यप उम्र 23 वर्ष साकिन पतेरापाली चौकी भंवरपुर थाना बसना जिला महासमुंद हाल मुकाम भिमसेनड़ीह थाना सारंगढ को भिमसेनड़ीह पाईकनार के पास लुकते-छिपते हुए पकड़े जिसके निशादेही पर उसके द्वारा अवैध बिक्री के लिये छिपाकर रखी हुई 140 लिटर अवैध महुआ शराब बरामद किया गया है ।  आरोपी के विरुद्ध थाना सारंगढ़ में 34 (2)59 (क) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here