जगदलपुर 23 अक्टूबर 2019। नक्सल मामलों पर आज बस्तर में बेहद ही अहम बैठक हुई। गृह सचिव अजय कुमार भल्ला की मौजूदगी में हुई इस बैठक में कई अहम फैसले लिये गये। बैठक में नक्सल इलाकों में तैनाती, डेवलपमेंट के काम और आपरेशंस की रणनीति को लेकर अहम चर्चा की गयी। इस दौरान गृह सचिव ने कलेक्टर व एसपी से जिलों में डेवलपमेंट वर्क को लेकर सुझाव मांगे गये। बैठक के दौरान अजय कुमार भल्ला ने नक्सलवाद पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के गंभीर होने की बात कही व नक्सलवाद के खिलाफ ऑपरेशन व विकास कार्यों में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त न किये जाने की बात कही है। आपको बता दें कि अगस्त के महीने में देश के दस नक्सल प्रभावित राज्यों के मुख्यमंत्रियों को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इस मुद्दे पर ठोस कदम उठाने के लिए चर्चा करने आमंत्रित किया था। इस बैठक को भी केंद्रीय गृह मंत्री के बैठक का अगला कदम माना जा रहा है। हालांकि बैठक के बाद केंद्रीय गृह सचिव ने मीडिया से बात नही की।
माना जा रहा है कि बैठक में नक्सल इलाकों में जवानों की तैनाती, सुरक्षा बढ़ाने और सुविधाओं की बढ़ोत्तरी को लेकर भी निर्देश दिये गये हैं, हालांकि इस बारे में अभी तक विस्तृत जानकारी सामने नहीं आ पायी है। बैठक में केंद्रीय गृह सचिव अजय कुमार भल्ला के साथ निदेशक आईबी अरविंद कुमार, सीआरपीएफ डीजी राजीव भटनागर भी शामिल हुए वहीं प्रदेश स्तर के अधिकारियों में छग डीजी पुलिस डीएम अवस्थी, छग मुख्य सचिव सुनील कुजूर, अपर मुख्य सचिव सीके खेतान, बस्तर आईजी कमिश्नर व बस्तर संभाग के सभी एसपी कलेक्टर मौजूद थे। केंद्रीय गृह सचिव बनने के बाद नक्सल मुद्दे पर अजय कुमार भल्ला की यह पहली बैठक थी। तीन घंटे तक बंद कमरे में चली इस बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा की गई पर मुख्य मुद्दा नक्सलवाद ही रहा। पूरे बैठक के दौरान केंद्रीय गृह सचिव के समक्ष प्रशासन, पुलिस प्रसाशन, सीआरपीएफ, एसआईबी ने अपने अपने कार्यों के पांच प्रेजेंटेशन भी दिए। वहीं क्षेत्र विकास कार्यों व नक्सल ऑपरेशन के लिए सभी कलेक्टर एसपी व बस्तर कमिश्नर आईजी से सुझाव भी मांगे गए वहीं सभी एसपी व कलेक्टर ने अपनी बात भी केंद्रीय गृह सचिव के समक्ष रखी।
