गरियाबंद 25 अप्रैल 2019। …पार्टी प्रवक्ता या जिम्मेदार पदों के लिए अब तक राजनीतिक दल इंटरव्यू तक ही अटकी थी, लेकिन गरियाबंद में भाजपा ने इससे दो कदम आगे बढ़ाते हुए मंडल अध्यक्ष नियुक्ति के लिए लिखित परीक्षा आयोजित करवायी। चुनाव प्रर्यवेक्षक की मौजूदगी में 20-20 लिखित सवालों का प्रश्न पत्र तैयार किया गया। मंडल अध्यक्ष बनने के लिए कुल 12 अभ्यर्थी सामने आये, जिनकी लिखित परीक्षा ली गयी। लिखित परीक्षा के बाद अभ्यर्थियों में एक को सर्वसम्मति से मंडल अध्यक्ष चुना गया।
पूर्व महामंत्री सुरेंद्र सोनटेके को गरियाबंद जिला का मंडल अध्यक्ष चुना गया। चुनाव अधिकारी संदीप शर्मा भाजपा प्रदेश प्रवक्ता एवं चुनाव प्रर्यवेक्षक राजेश साहू की मौजूदगी में पूरी परीक्षा हुई। चुनाव प्रभारी के द्वारा निर्वाचन प्रक्रिया प्रारंभ की लोगों से चुनाव लड़ने हेतु 12 लोगों ने इच्छा जाहिर की जिन्हें प्रश्न पत्र के रूप में पार्टी के रीति नीति एवं सिद्धांतों को लेकर 20 -20 लिखित प्रश्न किए गए हैं उन प्रश्नों का उत्तर लिए गया।
लिखित परीक्षा के बाद 12 में चार लोगों ने अपना नाम वापस ले लिया वहीं 8 लोगों के बीच चुनावी प्रक्रिया प्रारंभ हुई और तय किया गया कि सभी से एक कमरे में बुलाकर पूछा जाए जो भी निर्णय हो सर्वसम्मति से मान्य किया जाएगा सभी उपस्थित बुथ अध्यक्षों ने इस बात को स्वीकार किया। इंटरव्यू के बाद सर्वसम्मति से सुरेंद्र सुनटेके को अध्यक्ष घोषित किया गया।
