रायगढ़- पूरा देश कोरोना महामारी से जूझ रहा है,इस बीमारी ने पूरे विश्व स्तर पर अपनी एक भयानक छाप छोड़ दी है,कई देश तो आज की स्थिति मे इस बीमारी के कारण बर्बाद हो चुके है,वहाँ की अर्थव्यवस्था और स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह खत्म चुकी है,भारत मे भी अब यह बिमारी लगातार बढ़ती जा रही है।
अगर भारत के दूसरे राज्यो की तुलना हम छत्तीसगढ़ से करे तो बहुत हद तक छत्तीसगढ़ इस बीमारी से बच हुआ है,उसका प्रमुख कारण छत्तीसगढ़ शासन,छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल,यहाँ के डॉक्टर फैकल्टी और इस विषम परिस्थिति मे सबसे महत्त्वपूर्ण जिम्मेदारी जिसने निभाई है छत्तीसगढ़ का जिला और पुलिस प्रशासन।जिनकी जितनी तारीफ की जाए कम है।
रायगढ़ अगर आज ग्रीन जोन मे है उसका प्रमुख कारण यहाँ का जिला एवं पुलिस प्रशासन है।रायगढ़ पुलिस अधीक्षक संतोष सिंहः के कुशल नेतृत्व मे सभी पुलिस कर्मियों ने 18 से 20 घंटे दिन रात अपनी जिम्मेदारियों का बखूबी निर्वहन किया,जो वाकई काबिले तारीफ है,जिसका परिणाम आज यह है कि हमारा जिला कोरोना मुक्त है,इसी कारण आज हमें इतनी छूट मिल सकी है।
अब समय है आम जनता शहर सुरक्षित रखने मे दे योगदान
लगातार 2 महीने पुलिस द्वारा हमारी सुरक्षा के लिए अथक प्रयास और मेहनत की गई है,अब समय है रायगढ़ की आम जनता पुलिस प्रशासन का सहयोग करें, इसी तर्ज पर रायगढ़ के पुलिस अधीक्षक द्वारा शहर के कुछ युवाओ को पुलिस वालेंटियर बनाया गया है,जो पुलिस के कर्मचारियों के साथ चौक चौराहों मे उनकी मदद के लिए खड़े हो रहे है।और इसके साथ साथ गली मोहल्ले और कॉलोनीयो मे घूम घूम कर लोगो को सोशल डिस्टेंस और मास्क के लिए जागरूक कर रहे है।
सभी वोलेंटियर्स धन्यवाद ज्ञापित करने पहुँचे पुलिस अधीक्षक कार्यालय
सभी वालेंटियर्स पुलिस अधीक्षक से मिलने उनके कार्यालय पहुँचे, उन सभी मे एक विशेष बात दिखी सभी एक ही रंग के टीशर्ट पहन रखे थे,जिसे देख पुलिस अधीक्षक भी अत्यंत खुश हुए और उन्होंने सभी को उनके काम के किये बधाई दी और साथ ही अनुशासन मे रहने का पाठ पढ़ाया।जिस तरह एक पुलिस के जवान का जीवन पूरे अनुशासन के साथ होता है वैसा ही वालेंटियर को भी रहने की समझाइश दी।उसके बाद सभी वालेंटियर्स अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा से मिले,उन्होंने भी सभी वालेंटियर्स को कैसे कार्य करना है,उन सभी चीजों की जानकारी दी।सभी वालेंटियर ने पुलिस प्रशासन को धन्यवाद दिया कि उन्होंने हमें इस लायक समझा और लोगो की सेवा करने का अवसर दिया
अब सभी वालेंटियर्स पुलिस के व्हाइट कैप के साथ दिखेंगे
सभी वालेंटियर्स के लिए पुलिस अधीक्षक द्वारा व्हाइट टोपी की व्यवस्था कराई गई है।लगातार बढ़ रही धूप को देखते हुवे वालेंटियर्स के लिए वाइट टोपी,जिसमे पुलिस वालेंटियर्स लिखा होगा, व्यवस्था की गई,अब सभी वोलेंटियर्स टोपी के साथ डयूटी मे दिखेंगे।।
इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा,थाना प्रभारी युवराज तिवारी,समाज सेवी विभाष सिंह ठाकुर विशेष रूप से मौजूद रहे
