रायगढ़, 24 मई 2020/ विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी श्री दिनेश पटेल की उपस्थिति में विकास खण्ड पुसौर में सभी सीएसी अवलोकन करने वाले शिक्षक, ऑनलाइन कक्षा लेने वाले शिक्षक, एबीईओ एवं बीआरसीसी व मीडिया समूह के प्रभारियों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई थी।
विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी ने सभी को अपने उत्तरदायित्वों का निर्वहन करने हेतु प्रेरित किया। बैठक में ऑनलाइन क्लासेस के सफल संचालन हेतु रणनीति बनायी गई। जिसका मुख्य लक्ष्य बच्चों की से शत-प्रतिशत उपस्थिति बनाना है। इसके लिए विकास खंड को विभिन्न जोन में बांटकर संकुल स्तरीय कक्षाएं लेने का प्रस्ताव रखा गया ताकि स्थानीय संकुल के शिक्षकों द्वारा ऑनलाइन क्लास लिए जाने से वहाँ के छात्र छात्राओं की उपस्थिति बढ़ सके। इसको सफल बनाने हेतु विकास खण्ड के सभी प्राचार्यों की बैठक भी रखी गई। जिसमें विद्यालय के सभी शिक्षकों को ऑनलाइन क्लास लेने के लिए आगे आने के निर्देश देने की बात तय की गई।
नरेश चौधरी ने सिस्को वेबक्स एप के बारे में जानकारी दी। इसी तरह गुरुदेव गुप्ता के द्वारा एक साफ्टवेअर तैयार किया गया है जिसमें अधिक संख्या में शिक्षक व विद्यार्थी एक साथ जुड़ सकते है। ऑनलाइन क्लास लेने हेतु विकास खंड पुसौर के शिक्षकों में उत्साह देखा जा रहा है।
ऑनलाईन समीक्षा बैठक में उपस्थित नोडल अधिकारी श्री कांता नाथ तिवारी, सहायक नोडल अधिकारी राजकुमार पटेल, नरेश चौधरी, पुष्कर पटेल, होस्ट श्री अरविंद पटेल, बीआरसीसी सुश्री ज्योति श्रीवास्तव, व्याख्याता श्री भागीरथी प्रधान, बाबूलाल पटेल, नरेंद्र देवांगन, श्रीमती सीमा यादव, सपना यादव, मीडिया प्रभारी श्री नरेन्द्र चौहान, श्रीमती पुष्पांजलि दासे, श्री पंकज विश्वाल, कृष्ण कुमार बारीक, एस.कुमार सारथी, सीएसी श्री प्रहलाद पटेल प्रधान पाठक, श्रीमती सरोजनी चौहान उपस्थित थे।
