- रायपुर से यूपी के बस्ती के लिए रवाना होगी ट्रेन, उधर से छत्तीसगढ़ के श्रमिकों को लेकर करेगी वापसी
- श्रम विभाग ने नाम, पते व मोबाइल नंबर दर्ज कराने कहा, यूपी सरकार को उपलब्ध कराई जाएगी लिस्ट
रायपुर. भूपेश सरकार एक ओर अन्य राज्यों में फंसे छत्तीसगढ़ के श्रमिकों को वापस लाने में लगी है, वहीं अन्य राज्यों के लोगों की वापसी भी सुनिश्चित कर रही है। ऐसे में अब उत्तर प्रदेश के श्रमिकों और लोगों को उनके घर पहुंचाने की तैयारी की गई है। राज्य सरकार की पहल पर 5 जून को रायपुर रेलवे स्टेशन से उत्तर प्रदेश के बस्ती के लिए एक स्पेशल ट्रेन रवाना होगी। यही ट्रेन यूपी में फंसे छत्तीसगढ़ के श्रमिकों को लेकर लौटेगी।
श्रम विभाग के सचिव अौर राज्य नोडल अधिकारी सोनमणि बोरा ने रायपुर कलेक्टर को अन्य जिलों के कलेक्टर से समन्वय बनाने को कहा है। जिससे आगे की कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके। जिन भी जिलों में यूपी के श्रमिक फंसे हैं, उनकी सभी जानकारी मांगी गई है। सभी यात्रियों का मेडिकल परीक्षण कराया जा सके। इसके लिए यात्रियों के नाम, मोबाइल नंबर और उनके गंतव्य स्थल जाने की जानकारी जुटाने को कहा गया है।
ट्रेन की रवानगी से पहले श्रमिकों की सूची, ट्रेन परिचालन की सूचना उत्तरप्रदेश शासन को उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए गए हैं। जिससे वहां पहुंचने पर सभी श्रमिकों और लोगों को क्वारैंटाइन किए जाने, स्वास्थ्य सुविधाएं दिया जाना सुनिश्चित किया जा सके। साथ ही वहां से आने वाले छत्तीसगढ़ के श्रमिकों के बारे में भी जानकारी लेने के लिए कहा है। वहां से आने वाले सभी श्रमिकों को क्वारैंटाइन किया जाएगा।
