24 घंटे में 86 नए पॉजिटिव, प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 489 हुई, कुल संक्रमित का आंकड़ा 661

रायपुर. छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण के मामले जिस तेजी से बढ़ रहे हैं, उतनी ही धीमी मरीजों के स्वस्थ होने की रफ्तार हो गई हे। एक माह पहले तक प्रदेश में 90 प्रतिशत मरीज स्वस्थ हो रहे थे, जबकि अब सिर्फ 27 प्रतिशत ही हो रहे हैं। प्रदेश में यह राष्ट्रीय दर से 21 फीसदी कम है। यानी एक माह में हम स्वस्थ होेने के मामले में 63 फीसदी नीचे आ गए हैं। संक्रमित मरीजों के स्वस्थ होने की दर देश में 48 प्रतिशत है। 

राहत की बात यह है कि स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या में 24 घंटे के दौरान 4 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। मंगलवार तक यह महज 23.29 प्रतिशत ही थी। बुधवार को 40 मरीजों को स्वस्थ हाेने के बाद अस्पतालों से छुट्‌टी दे दी गई। जिसके चलते इसमें इजाफा हुआ है।  प्रदेश में अभी तक 76446 सैंपलों में 73706 रिपोर्ट निगेटिव है। 628 मरीज सामने आ चुके हैं। इनमें से 170 लोग स्वस्थ हो गए हैं, बाकी का उपचार चल रहा है।

अभी तक 3 मौतें, पर स्वास्थ्य विभाग 2 ही मान रहा

  • अभी तक तीन लोगों रायपुर में बिरगांव के युवक, भिलाई की महिला और बिलासपुर की 9 साल की बच्ची की मौत हो चुकी है। हालांकि स्वास्थ्य विभाग बच्ची की मौत कोरोना से नहीं मान रहा है।
  • 2114 सैंपलों की जांच एम्स, नेहरू मेडिकल कॉलेज, रायगढ़, जगदलपुर में चल रही है। लालपुर रायपुर स्थित टीबी रिसर्च लैब में ट्रू नॉट मशीन से बुधवार को जांच शुरू हुई है।
  • पिछले 9 दिनों से किट नहीं होने के कारण जांच नहीं हो रही थी। इस कारण वेटिंग रिपोर्ट की संख्या बढ़ती जा रही है। रिपोर्ट आने में 10 दिन तक लग रहे हैं।
  • सबसे ज्यादा मरीज बिलासपुर संभाग मेें 247, दुर्ग में 128, सरगुजा में 118, रायपुर में 110 व बस्तर संभाग में केवल 23 मरीज मिले हैं।

प्रदेश में 661 संक्रमित मरीज हुए

छत्तीसगढ़ में बुधवार रात तक कोराेना संक्रमित 86 नए लोग मिले हैं। इनमें बलौदाबाजार के धाराशिव में स्वास्थ्य विभाग के क्षेत्रीय अधिकारी भी शामिल हैं। सबसे ज्यादा बाले भी बलौदाबाजार में 26 नए केस मिले हैं। ये सभी लोग क्वारैंटाइन सेँटर में थे। इसके अतिरिक्त जांजगीर से 20, महासमुंद से 12, कोरिया से 8, जशपुर से 6, बालोद से 3, दुर्ग, राजनांदगांव व रायपुर में 2-2, रायगढ़, कवर्धा व मुंगेली से 1-1 मरीज मिले हैं। खास बात यह है कि 40 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं, ये अब तक सबसे ज्यादा है। प्रदेश में अब संक्रमित मरीजों की संख्या 661 और एक्टिव केस 489 हो गए हैं।

  • 661 संक्रमित मिले : दुर्ग-16, राजनांदगांव -39, बालोद-37, बेमेतरा -20, कवर्धा -23, रायपुर-20, धमतरी -6, बलौदाबाजार- 63, महासमुंद -32, गरियाबंद-7, बिलासपुर-66, रायगढ़-21, कोरबा-54, जांजगीर-चांपा-38, मुंगेली-86, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही-3, सरगुजा-9, कोरिया-38, सूरजपुर-8, बलरामपुर-17, जशपुर-52, जगदलपुर-3, कांकेर-20
  • 489 एक्टिव केस : दुर्ग-5, राजनांदगांव-38, बालोद-25, बेमेतरा-14, कवर्धा-11, रायपुर-11, धमतरी-5, बलौदाबाजार-56, महासमुंद-32, गरियाबंद-3, बिलासपुर-56, रायगढ़ -15, कोरबा-22, जांजगीर-चांपा-24, मुंगेली-62, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही -3, सरगुजा-5, कोरिया-35, सूरजपुर-1, बलरामपुर-17, जशपुर-52, जगदलपुर-3, कांकेर-11
  • 170 मरीज स्वस्थ हुए : दुर्ग-10, राजनांदगांव-1, बालोद-12, बेमेतरा-6, कवर्धा-12, रायपुर-8, धमतरी-1, बलौदाबाजार-7, गरियाबंद-4, बिलासपुर-10, रायगढ़-6, कोरबा-32, जांजगीर-चांपा-14, मुंगेली-24, सरगुजा-4, कोरिया-3, सूरजपुर-7, कांकेर-9
  • 2 मौत : दुर्ग-1, रायपुर-1

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here