रायगढ़, 4 जून 2020/ रायगढ़ जिले में अब cgschool.in की वेबसाइट में भी ऑनलाइन क्लास लेने की शुरुआत हो चुकी है। अभी तक कुल 23 ऑनलाईन कक्षाएं जिले के शिक्षकों द्वारा ली जा चुकी है। कलेक्टर श्री भीम सिंह द्वारा कार्यक्रम की लगातार समीक्षा की जा रही है एवं शिक्षा विभाग को इस कार्यक्रम को और गति प्रदान करने हेतु निर्देशित किया गया है।
ज्ञात हो कि रायगढ़ विकासखण्ड से राजेन्द्र कलेत व्याख्याता संबलपुरी कक्षा 12 वी भौतिक एवं खरसिया विकासखंड से संजय त्रिपाठी व्याख्याता नहरपाली कक्षा 12 वीं रसायन के द्वारा ऑनलाइन क्लास वेबसाइट में ली गई है। बेबसाईट में कक्षा जॉइन करने के लिए बेबसाईट पर लॉगिन होकर, पूर्व पंजीयन कराना आवश्यक होता है, जिससे यूआरएल सक्रिय होने पर कक्षा जॉइन कर सकते है। कोई भी शिक्षक तभी कक्षा में जॉइन कर सकेंगे जब वह विद्यार्थी के रूप में पंजीकृत हों। रायगढ जिले में अब तक 3137 विद्यालयों में वर्चुअल स्कूल के गठन द्वारा ऑनलाइन अध्यापन कराया जा रहा है। वर्चुअल स्कूलों में गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए सभी विकासखण्ड नोडल अधिकारियों, प्राचार्यो द्वारा सतत् मॉनिटरिंग कर वर्चुअल स्कूल से जुड़े शिक्षकों, विद्यार्थियों की संख्या के वेरिफिकेशन द्वारा शिक्षकों को वेबक्स क्लास लेकर होमवर्क व डाउट क्लियर करने के लिए बच्चों को प्रेरित करने किया जा रहा है।
रायगढ़ जिले के शासकीय प्राथमिक शाला कोरियादादर स्कूल के प्रधान पाठक सुशील गुप्ता द्वारा भी तकनीकी वीडियो के माध्यम से अपने सहयोगी स्टाफ की सहभागिता द्वारा लगातार ऑनलाइन क्लासेस के माध्यम से अथक प्रयास किया जा रहा है। इसी क्रम में सारंगढ़ ब्लॉक के हसवन्त सिंह जांगड़े शिक्षक के रूप में और धरमजयगढ़ ब्लॉक के हायर सेकेण्डरी स्कूल कापू, कक्षा 12 वी के विद्यार्थी श्याम सिंह, cgschool.in की बेबसाईट पर स्थान प्राप्त कर हमारे नायक के रूप में सम्मानित हुए हैं।
रायगढ़ जिले में पढ़ई तुंहर दुआर कार्यक्रम को लगातार सफल बनाने में, जिला पंचायत सीईओ सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी, जिला मिशन समन्वयक रमेश देवांगन, भूपेन्द्र पटेल, भुनवेश्वर पटेल सहित जिले के विकासखण्ड नोडल अधिकारियों, प्राचार्यो द्वारा अथक प्रयास किया जा रहा है। रायगढ़ जिले में अब तक कुल 11239 शिक्षक, 194813 विद्यार्थियों, 3137 विद्यालयों का पंजीयन हो चुका है। वहीं 9110 ऑनलाइन असाइनमेंट, गृहकार्य 650 ऑनलाईन विद्यार्थी शंका के सवाल, 16309 सामग्रियों को अपलोड किया जा चुका है,जिसके माध्यम से पढ़ई तुँहर दुआर की संकल्पना रायगढ़ जिले में साकार हो रही है।
