रायगढ़। माह मई 2020 में तमनार पुलिस द्वारा 1 मई 2020 को ग्राम बागबाड़ी से 11 साल की बालिका को किडनेप कर भागे आरोपी एवं बालिका को महज 2 घंटे के भीतर ढुंढ निकाली थी, जिसमें अहम भूमिका निभाने वाले थाना तमनार के आरक्षक अरविंद पटनायक द्वारा सर्वोत्तम कार्यकुशलता एवं सूझबूझ का परिचय दिया गया है ।
इसी प्रकार दिनांक 07.05.2020 को थाना घरघोड़ा अन्तर्गत ग्राम टेंडा नवापारा स्थित न्यू मॉडर्न टेक्नोमेक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में हुई 16 लाख रुपए की डकैती के प्रकरण में घरघोड़ा पुलिस द्वारा शीघ्र आरोपियों को गिरफ्तार कर करीब 15 लाख रूपये की मशरूका की बरामदी की जाकर आरोपियों को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है । प्रकरण के आरोपियों तक पहुंचने में आरक्षक उधो पटेल की सुरागरसी एवं प्रकरण के विवेचक उप निरीक्षक एडमोन खेस की अहम भूमिका थी । माह मई में जिला पुलिस के अधिकारी कर्मचारियों द्वारा किये गए विवेचना, उत्कृष्ट कार्य की समीक्षा कर पुलिस अधीक्षक रायगढ़ द्वारा इन तीनों को प्रोत्साहित करने संयुक्त रूप से माह 05/2020 का कॉप आफ द मंथ चुना गया है ।
