रायगढ़, 11 जून 2020/ कलेक्टर श्री भीम सिंह के निर्देशन पर कोरोना वायरस संक्रमण एवं बरसात प्रारंभ होने के पूर्व मौसमी बीमारियों के दृष्टिगत रखते हुए नगर पालिक निगम रायगढ़ के संपूर्ण 48 वार्डो में साफ.-सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिये स्वच्छता सर्वेक्षण होने जा रहा है। जिसके लिए उन्होंने वार्डवार प्रभारी नोडल अधिकारी एवं कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई है तथा 8 बिंदु का स्वच्छता सर्वेक्षण पत्रक तैयार किया गया है। संबंधित नोडल अधिकारी आगामी 3 दिनों में उन्हें सौंपे गये वार्डो में पहुंचकर वार्डवासियों से स्वच्छता के संबंध में सर्वेक्षण पत्रक के अनुसार चर्चा कर उनका फीडबैक लेंगे। लोगों से मिले फीडबैक के अनुसार प्रत्येक वार्ड के लिए आगे की कार्ययोजना तैयार की जाएगी।
तैयार किये गए स्वच्छता सर्वेक्षण पत्रक के अनुसार वार्ड के निवासियों से वार्ड में कचरे का ढेर जीव्हीपी (गार्बेजए वेल्युबल पाईंट)कहां-कहां है की जानकारी,नाली एवं नाला की सफाई के साथ वहां प्लास्टिक की सफाई हो रही है कि नहीं, तालाब की सफाई एवं तालाब में प्लास्टिक की सफाई, खुले में शौच हो रहा है या नहीं, सड़क डिवाईडर के बगल में लगे मलबे की सफाई की स्थिति, वार्डो में कही भी ठहरा हुआ पानी जैसे-घरों के कुलर, गमले, पुराने टायर एवं बर्तन, गाय कोटना आदि की रिपोर्टिंग, वार्डो में सुबह एवं शाम को झाडू लगाया जा रहा है कि नहीं, डोर टू डोर के लिए निगम की अमला रोज आ रहे है या नहीं के इस संबंध में जानकारी ली जाएगी। नियुक्त नोडल प्रभारी उक्त सभी जानकारी का निरीक्षण प्रतिवेदन 3 दिवस के भीतर कलेक्टर कार्यालय को प्रेषित करेंगे।
वार्ड क्रमांक 1 में उप संचालक खनिज श्री एन.एल.सोनकर को प्रभारी नोडल अधिकारी एवं सहायक राजस्व निरीक्षक श्री प्रदीप पटेल को सहायक अधिकारी नियुक्त किया गया है। इसी तरह वार्ड क्रमांक 2 में खाद्य अधिकारी श्री जे.पी. राठिया को प्रभारी नोडल अधिकारी एवं सहायक राजस्व निरीक्षक श्रीमती शिवकुमारी तिवारी को सहायक नोडल अधिकारी, वार्ड क्रमांक 3 में सहायक खाद्य अधिकारी श्री कौशल साहू को प्रभारी नोडल अधिकारी एवं सहायक राजस्व निरीक्षक श्री परमेश्वर सिंह को सहायक नोडल अधिकारी, वार्ड क्रमांक 4 में जिला पंजीयक सुश्री पुष्पलता धुर्वे को प्रभारी नोडल अधिकारी एवं निर्वाचन लिपिक श्री शिवदास महंत को सहायक नोडल अधिकारी, वार्ड क्रमांक 5 में जिला अल्प बचत अधिकारी श्री जगजीवन राम जांगड़े को प्रभारी नोडल अधिकारी एवं सहायक राजस्व निरीक्षक श्री नीलाराम धृतलहरे सहायक नोडल अधिकारी, वार्ड क्रमांक 6 में क्षेत्रीय पर्यावरण अधिकारी श्री ए.के.गेदाम को प्रभारी नोडल अधिकारी एवं सहायक राजस्व निरीक्षक श्री आशीर्वाद सिंह सहायक नोडल अधिकारी, वार्ड क्रमांक 7 में सहायक संचालक जिला योजना एवं सांख्यिकी श्री एस.कुजूर को प्रभारी नोडल अधिकारी एवं स्वास्थ्य अधिकारी श्री जी.ईश्वर राव सहायक नोडल अधिकारी, वार्ड क्रमांक 8 में जिला परियोजना अधिकारी राजीव गांधी शिक्षा मिशन श्री रमेश कुमार देवांगन को प्रभारी नोडल अधिकारी एवं सहायक स्वास्थ्य अधिकारी श्री भूपेश सिंह सहायक नोडल अधिकारी, वार्ड क्रमांक 9 में उप संचालक कृषि श्री एल.एम.भगत को प्रभारी नोडल अधिकारी एवं स्वा.पर्यवेक्षक श्री घनश्याम ठाकुर सहायक नोडल अधिकारी, वार्ड क्रमांक 10 में प्र.मुख्य कार्यपालन अधिकारी अंत्यावसायी श्री एस.पी.सिंह को प्रभारी नोडल अधिकारी एवं सहायक राजस्व निरीक्षक श्रीमती राजश्री चौबे सहायक नोडल अधिकारी, वार्ड क्रमांक 11 में एडिशनल मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री बी.तिग्गा को प्रभारी नोडल अधिकारी एवं प्र.स्व.पर्यवेक्षक श्री अरूण यादव को सहायक नोडल अधिकारी, क्रमांक 12 में सहायक श्रमायुक्त श्री विकास सरोदे को प्रभारी नोडल अधिकारी एवं सहायक राजस्व निरीक्षक श्री कन्हैया होता को सहायक नोडल अधिकारी, क्रमांक 13 में सहायक संचालक नगर तथा ग्राम निवेश श्री बी.पी.एस.पटेल को प्रभारी नोडल अधिकारी एवं स्वा.पर्यवेक्षक श्री धमेन्द्र पाण्डेय को सहायक नोडल अधिकारी, क्रमांक 14 में अधीक्षक अभियंता प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना श्री वाई.सी.राव को प्रभारी नोडल अधिकारी एवं प्र.स्व.पर्यवेक्षक श्री किशन नामदेव को सहायक नोडल अधिकारी, क्रमांक 15 में कार्यपालन अभियंता प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना श्री विनोद कुमार मिंज को प्रभारी नोडल अधिकारी एवं सहायक राजस्व निरीक्षक श्री ओमप्रकाश पाण्डेय को सहायक नोडल अधिकारी, क्रमांक 16 में सहायक संचालक मत्स्य विभाग श्री के.पी.चौधरी को प्रभारी नोडल अधिकारी एवं स्व.पर्यवेक्षक श्रीमती कविता बेहरा को सहायक नोडल अधिकारी, क्रमांक 17 में कार्यपालन अभियंता छ.ग.हाऊसिंग बोर्ड श्री एस.के.शर्मा को प्रभारी नोडल अधिकारी एवं सहायक राजस्व निरीक्षक श्री रमेश दास को सहायक नोडल अधिकारी, क्रमांक 18 में जिला विपणन अधिकारी श्री आशुतोष कोसरिया को प्रभारी नोडल अधिकारी एवं सहायक राजस्व निरीक्षक श्री विकास कोंद को सहायक नोडल अधिकारी, क्रमांक 19 में उप संचालक पशुपालन विभाग डॉ.आर.एस.पाण्डेय को प्रभारी नोडल अधिकारी एवं स्व.निरीक्षक श्री राजेश पाण्डेय को सहायक नोडल अधिकारी, क्रमांक 20 में प्रभारी जिला रोजगार अधिकारी श्री जे.पी.खाण्डे को प्रभारी नोडल अधिकारी एवं स्व.पर्यवेक्षक श्री रामनारायण तिवारी को सहायक नोडल अधिकारी, क्रमांक 21 में उप संचालक रेशम श्री एस.एस.कंवर को प्रभारी नोडल अधिकारी एवं प्रेष्य श्री आनंद तिवारी को सहायक नोडल अधिकारी, क्रमांक 22 में उप संचालक स्वा.एवं सुरक्षा श्री मनीष श्रीवास्तव को प्रभारी नोडल अधिकारी एवं राजस्व निरीक्षक श्री दिलीप महापात्रे को सहायक नोडल अधिकारी, क्रमांक 23 में सहायक संचालक उद्यान श्री एस.के.पटेल को प्रभारी नोडल अधिकारी एवं सहायक राजस्व निरीक्षक श्री यशवंत साहू को सहायक नोडल अधिकारी, क्रमांक 24 में कार्यपालन अभियंता क्रेडा श्री डी.सिदार को प्रभारी नोडल अधिकारी एवं सहायक ग्रेड-3 श्री गुरूदेव दास को सहायक नोडल अधिकारी, क्रमांक 25 में सहायक संचालक खेल एवं युवा कल्याण श्री संजय पॉल को प्रभारी नोडल अधिकारी एवं सहायक राजस्व निरीक्षक श्री मनोज यादव को सहायक नोडल अधिकारी, क्रमांक 26 में मुख्य महा प्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र श्री के.एल.उइके को प्रभारी नोडल अधिकारी एवं सहायक राजस्व निरीक्षक श्री संजय शर्मा को सहायक नोडल अधिकारी, क्रमांक 27 में सीएसआईडीसी रायगढ़ श्री सीमोन एक्का को प्रभारी नोडल अधिकारी एवं प्र.स्व.पर्यवेक्षक श्री अरविंद द्विवेदी को सहायक नोडल अधिकारी, क्रमांक 28 में महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र श्री ए.तिर्की को प्रभारी नोडल अधिकारी एवं सहायक राजस्व निरीक्षक श्री समीम अख्तर अंसारी को सहायक नोडल अधिकारी, क्रमांक 29 में अधीक्षण अभियंता जल संसाधन संभाग श्री आर.के.अग्रवाल को प्रभारी नोडल अधिकारी एवं सहायक राजस्व निरीक्षक श्री पीर मोहम्मद को सहायक नोडल अधिकारी, क्रमांक 30 में अधीक्षक अभियंता जल संसाधन संभाग श्री राजेश धवणकर को प्रभारी नोडल अधिकारी एवं प्र.स्व.पर्यवेक्षक श्री राकेश मिश्रा को सहायक नोडल अधिकारी, क्रमांक 31 में कार्यपालन अभियंता केलो परियोजना निर्माण संभाग श्री पी.के.शुक्ला को प्रभारी नोडल अधिकारी एवं राजस्व निरीक्षक श्री हरिकेश्वर लकड़ा को सहायक नोडल अधिकारी, क्रमांक 32 में कार्यपालन अभियंता केलो परियोजना निर्माण संभाग श्री चंद्रा को प्रभारी नोडल अधिकारी एवं राजस्व निरीक्षक श्री रोहित मिर्रे को सहायक नोडल अधिकारी, क्रमांक 33 में सहायक अभियंता केलो परियोजना लाखा श्री आर.एस.चन्द्रा को प्रभारी नोडल अधिकारी एवं सहायक राजस्व निरीक्षक श्री राजकुमार मिश्रा को सहायक नोडल अधिकारी, क्रमांक 34 में उप पंजीयक सहकारी संस्थाएं रायगढ़ सुश्री शिल्पा अग्रवाल को प्रभारी नोडल अधिकारी एवं स्व.पर्यवेक्षक श्री बृजेश पाण्डेय को सहायक नोडल अधिकारी, क्रमांक 35 में अधीक्षण अभियंता लोनिवि सेतु श्री एम.एल.उरांव को प्रभारी नोडल अधिकारी एवं सहायक राजस्व निरीक्षक श्री अंगद भारती को सहायक नोडल अधिकारी, क्रमांक 36 में सहायक अभियंता लो.नि.वि.सेतु उपसंभाग श्री ए.एल.बरेठ को प्रभारी नोडल अधिकारी एवं स्व.पर्यवेक्षक ऋषि राठौर को सहायक नोडल अधिकारी, क्रमांक 37 में अनुविभागीय अधिकारी नेशनल हाईवे श्री बी.एल.धु्रवे को प्रभारी नोडल अधिकारी एवं सहायक राजस्व निरीक्षक श्री नगेन्द्र ठाकुर को सहायक नोडल अधिकारी, क्रमांक 38 में उप प्रबंधक संचालक जिला लघु वनोपज रायगढ़ श्री बी.एस.सरोटे को प्रभारी नोडल अधिकारी एवं स्व.पर्यवेक्षक श्री फूलचंद तिवारी को सहायक नोडल अधिकारी, क्रमांक 39 में अनुविभागीय अधिकारी लो.नि.वि. श्री के.पी.राठौर को प्रभारी नोडल अधिकारी एवं लाईन मेन श्री उत्तम सिंह को सहायक नोडल अधिकारी, क्रमांक 40 में जिला प्रबंधक नागरिक आपूर्ति निगम (नान) श्री आदि नारायण को प्रभारी नोडल अधिकारी एवं सहायक राजस्व निरीक्षक श्री ललित दुबे को सहायक नोडल अधिकारी, क्रमांक 41 में सहायक नियंत्रण नापतौल श्री एस.के.देवांगन को प्रभारी नोडल अधिकारी एवं सहायक राजस्व निरीक्षक श्री हृदयराम पटेल को सहायक नोडल अधिकारी, क्रमांक 42 में सहायक संचालक खादी ग्रामोद्योग श्री अनंतराम प्रधान को प्रभारी नोडल अधिकारी एवं प्र.स्व.पर्यवेक्षक श्री कमलेश मिश्रा को सहायक नोडल अधिकारी, क्रमांक 43 में सहायक उप पंजीयक सहकारी संस्थाएं श्री सुरेन्द्र गोंड को प्रभारी नोडल अधिकारी एवं सहायक राजस्व निरीक्षक श्री मनमोहन सिंह सिदार को सहायक नोडल अधिकारी, क्रमांक 44 में कार्यपालन अभियंता ग्रामीण यांत्रिकी सेवा श्री अरविंद राजमणी को प्रभारी नोडल अधिकारी एवं उप अभियंता श्री राजेश पण्डा को सहायक नोडल अधिकारी, वार्ड क्रमांक 45 में अनुविभागीय अधिकारी ग्रामीण यांत्रिकी सेवा श्री एस.एन.महापात्र को प्रभारी नोडल अधिकारी एवं सहायक राजस्व निरीक्षक श्री राजेश बैरागी को सहायक नोडल अधिकारी, वार्ड क्रमांक 46 में कार्यपालन अभियंता लोक.स्वा.यांत्रिकी विभाग श्री संजय सिंह को प्रभारी नोडल अधिकारी एवं उप अभियंता श्री बिजेन्द्र गुप्ता को सहायक नोडल अधिकारी, वार्ड क्रमांक 47 में सहायक अभियंता लोक स्वा.यांत्रिकी विभाग श्री जगदीश प्रसाद गोंड को प्रभारी नोडल अधिकारी एवं उप अभियंता श्री दिलीप उरांव को सहायक नोडल अधिकारी तथा वार्ड क्रमांक 48 में सहायक अनुविभागीय अधिकारी वि/यां.लोनिवि श्री व्ही.एन.धीरही को प्रभारी नोडल अधिकारी एवं सहायक राजस्व निरीक्षक श्री निरंजन गुप्ता को सहायक नोडल अधिकारी बनाया गया है।
