तेज रफ्तार स्कॉर्पियो सड़क किनारे खड़े ट्रक में घुसी; तीन की मौत, दो की हालत गंभीर, तिल्दा साकरा में बिलासपुर हाईवे पर हुआ हादसा, बिलासपुर नंबर का है वाहन, अभी पहचान नहीं हो सकी

रायपुर. रायपुर में गुरुवार दोपहर एक तेज रफ्तार स्काॅर्पियो सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई। हादसे में कार सवार तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। अभी तक मरने वालों और घायलों की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस ने घायलों को मेकाहारा में भर्ती कराया है।

हादसा तिल्दा साकरा क्षेत्र में बिलासपुर हाईवे पर देवरानी जेठानी नाले के पास हुआ। टक्कर इतनी जोरदार थी कि स्कॉर्पियो के परखच्चे उड़ गए। इसमें बैठे पांच लोग अंदर ही फंस गए। मौके पर ग्रामीण पहुंचे और लोगों को निकालने का प्रयास किया। इस बीच पुलिस भी पहुंच गई और अंदर फंसे लोगों को किसी तरह बाहर निकाला।

तब तक तीन लोगों की मौत हो चुकी थी। जबकि दो की हालत गंभीर है। दोनों को एंबुलेंस से अंबेडकर अस्पताल लाया गया। जबकि शवों को मर्च्युरी में भिजवाया गया। अभी तक किसी की पहचान नहीं हो सकी है। यह भी पता नहीं चल सका है कि स्कॉर्पियो सवार कहां जा रहे थे। स्कॉर्पियो पर बिलासपुर का नंबर सीजी 10 एफए 1680 लिखा है। फिलहाल, पुलिस घायलों और मृतकों के बारे में पता लगाने का प्रयास कर रही है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here