हादसा तिल्दा साकरा क्षेत्र में बिलासपुर हाईवे पर देवरानी जेठानी नाले के पास हुआ। टक्कर इतनी जोरदार थी कि स्कॉर्पियो के परखच्चे उड़ गए। इसमें बैठे पांच लोग अंदर ही फंस गए। मौके पर ग्रामीण पहुंचे और लोगों को निकालने का प्रयास किया। इस बीच पुलिस भी पहुंच गई और अंदर फंसे लोगों को किसी तरह बाहर निकाला।
तब तक तीन लोगों की मौत हो चुकी थी। जबकि दो की हालत गंभीर है। दोनों को एंबुलेंस से अंबेडकर अस्पताल लाया गया। जबकि शवों को मर्च्युरी में भिजवाया गया। अभी तक किसी की पहचान नहीं हो सकी है। यह भी पता नहीं चल सका है कि स्कॉर्पियो सवार कहां जा रहे थे। स्कॉर्पियो पर बिलासपुर का नंबर सीजी 10 एफए 1680 लिखा है। फिलहाल, पुलिस घायलों और मृतकों के बारे में पता लगाने का प्रयास कर रही है।
