रायगढ़। सूर्य उपासना के महापर्व छठ पर रायगढ़ के युवा विधायक प्रकाश नायक ने शहर व आसपास के नदी- तालाब घाटों में पहुंचकर छठी व्रतियों भोजपुरी समाज के लोगां को बधाई व अपनी शुभकामनाएं दी। इस मौके पर विधायक ने भगवान भास्कर को अर्ध्य देकर छठी मैया की पूजा-अर्चना की और लोगों के खुशहाली की कामना भी की।
विधायक श्री नायक रविवार को भोर में रायगढ़ के जूटमिल घाट, छातामुरा-टुरकूमुडा खर्राघाट-सर्किट हाउस घाट, एससीईसीएल. कयाघाट सहित विभिन्न घाटों में पहुंचे थे। इन स्थानों पर सुर्य उपासना में लीन सभी व्रतियों भोजपुरी समाज के लोगों को छट पर्व की बधाई दी। इस दौरान विधायक ने व्रतियों के सांथ भगवान भास्कर को अर्ध्य भी दिया और सूप पर बैठकर छठी मैया की पूजा-आराधना की उन्होने इस मौके पर कहा कि भगवान सूर्य देव व छठी मैया सभी आप सभी कि मनोकामनाएं पूरी करें। खर्राघाट सर्किट हाउस के पार उन्होने छठ पूजा युवा समिति के सदस्यों के आग्रह पर श्रद्धालु भक्तों में प्रसाद वितरित किये। छठ पर्व पर विधायक के नदी-तालाब घाटों में पहुंचने से समाज के बच्चे, युवा, महिला पुरूष सभी वर्ग के लोगों में खासा उत्साह देखा गया। लोगों ने इस मौके पर विधायक का स्वागत-सत्कार किया।
व्रतियों के निवास पहुंचकर लिया आशीर्वाद
विधायक प्रकाश नायक ने इस महापर्व पर शहर के छठी व्रतियों के घर पहुंचकर भी आशीर्वाद लिया। रायगढ़ के बैजनाथ मोदी नगर में कांग्रेस युवा नेता रितेश सिंह के घर वे शनिवार की रात पहुंचे यहां उन्होने छठी मैया की पूजा-अर्चना की आशीर्वाद लिया। रितेश ने बताया की उनकी मां श्याम किशोरी देवी ने विधानसभा चुनाव के दौरान प्रकाश नायक के विधायक बनने पर छठ मैया से मन्नते मांगी थी इसके पूरा होने पर उन्होने उनके नाम के कोसी भरकर उनके सुखमयी जीवन की कामना की। विधायक ने उनका अशीर्वाद लेकर आभार माना। इस अवसर पर उन्होने कॉलोनी के भोजपुरी समाज के लोगों को छठ पर्व की बधाई दी।
