रायगढ़। नवरात्रि पर्व दौरान थाना कोतवाली अन्तर्गत दरोगापारा जयराम कॉलोनी में दो परिवारों के बीच मारपीट, बलवा में थाना कोतवाली में दर्ज अपराध क्रमांक 868,869/19 दर्ज कर दोनों ही प्रकरणों के आरोपियों को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है । आज दिनांक 04.11.2019 को काउंटर अपराध क्रमांक 868/19 धारा 294,506,323,324,326,147,148,149,307 भादंवि के फरार आरोपी (1) अंकुर गोरख पिता शम्भूनाथ गोरख उम्र 25 साल (2) अंकित गोरख पिता शम्भूनाथ गोरख उम्र 25 (3) बाला गोरख पिता भोला गोरख उम्र 35 साल सभी निवासी दरोगापारा रायगढ़ थाना कोतवाली को दोपहर में गिरफ्तार कर न्यायालय प्रस्तुत किया गया जहां आरोपियों को रिमांड पर जेल दाखिल किया गया है । दोनों ही मामलों के शेष फरार आरोपियों की पतासाजी की जा रही है ।
