वॉकी-टॉकी लेकर निकलता था चोरों का गैंग, पुलिस ने किया 4 को गिरफ्तार, 7 लाख का माल बरामद

  • वॉकी-टॉकी लेकर घरों के बाहर निगरानी करते थे साथी, कई जगह की चोरियां
  • अन्य मामले में पिस्टल के साथ गांजा तस्करी करने वाले 2 गिरफ्तार

रायपुर. शहर के कई रिहायशी इलाकों में चोरी करने वाले 4 युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से 7 लाख रुपए का सामान पुलिस को मिला है। इस गैंग के पास से वॉकी-टॉकी भी मिले हैं। चोरों के साथी घरों के बाहर निगरानी करते हुए बाहर की जानकारी अंदर मौजूद चोर को वॉकी-टॉकी  से देते थे। इस उपकरण को इस्तेमाल करने वाला यह पहला गिरोह है। गिरफ्तार किए गए चोरों में हिमालयन हाइट तेलीबांधा निवासी शाहिल कौशालय, देवपुरी निवासी सचिन टण्डन, महात्मा गांधी नगर का रहने वाला शुभम सेन, भाठागांव का रहने वाला रोहित मुखर्जी शामिल है। सीसीटीवी फुटेज की वजह से यह चोर पकड़े गए।

दो लोगों से गांजा और बंदूकें बरामद 
पुलिस को सूचना मिली कि आमानाका थाना क्षेत्र स्थित हैप्पी ढाबा के पीछे गांजा और हथियार की तस्करी करने युवक ग्राहक से डील करने वाले हैं। पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। दो युवकों पर पुलिस को शक हुआ। पूछताछ में इन्होंने अपना नाम मनीष साहू, और आलोक सागर बताया। इनके पास पुलिस को एक बैग भी मिला। इसकी तलाशी लेने पर बैग में 6 किलो गांजा 1 पिस्टल, 1 कट्टा और 3 जिंदा कारतूस मिले। टीम इन्हें थाने लेकर आई। अब युवकों से पूछताछ की जा रही है कि युवकों ने बंदूकें और गांजा किससे लिया और किसे सप्लाई करने जा रहे थे। आरोपी मनीश मठपुरैना रायपुर और आलोक कोरबा का रहने वाला है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here