- आस्ता इलाके में बुधवार देर रात हुआ दोहरा हत्याकांड
- लोगों ने पुलिस पर लापरवाही के आरोप लगाए, हंगामे के हालात
जशपुर. बुधवार की देर रात जशपुर में बदमाशों ने आस्ता इलाके में पति-पत्नी की हत्या कर दी। घटना से गुरुवार सुबह लोगों में गुस्सा दिखाई दिया। लोगों ने चक्काजाम कर पुलिस और जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। जशपुर- कुसमी मार्ग पर गहमा-गहमी का माहौल नजर आया। लोगों का कहना है कि हत्या की सूचना दिए जाने के बाद पुलिस देर से आई। लोग आस्ता में बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था को भी दुरुस्त करने की मांग कर रहे हैं। किराना व्यवसायी शैलेन्द्र सिंह और उनकी पत्नी सुमित्रा को घर में घुसकर कुछ हमलावरों ने मार डाला और फरार हो गए।

हमलावर शैलेन्द्र के घर के पिछले हिस्से से दाखिल हुए। धारदार हथियारों से पहले व्यापारी पर कई वार किए गए। शोर सुनकर कमरे में बैठी पत्नी सुमित्रा बाहर आई, उसकी भी हत्या कर दी गई। घटना को अंजाम देकर युवक भाग निकले। पुलिस घर को सील कर घटना की जांच कर रही है। गुरुवार को चक्काजाम के बाद एसडीएम योगेंद्र श्रीवास मौके पर पहुंचे और उन्होंने लोगों को घटना की जांच और दोषियों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया। लोगों से यह भी कहा गया कि जल्द ही इलाके में डॉक्टर की पोस्टिंग से स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेंगी।
