होम क्वॉरेटीन घर से बाहर घूमते पाये गये, कोतवाली व कोतरारोड़ थाने में FIR, होम क्वॉरेटीन के बाहर घूमने पर होम क्वारटांइन मॉनिटर एप देता है सूचना 

रायगढ़। नगर पालिक निगम रायगढ में सहायक राजस्व अधिकारी द्वारा आज थाना कोतवाली में आवेदन पत्र देकर रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि कार्मेल स्कुल पास रायगढ के पास रहने वाले श्रवण कुमार मुम्बई से आया है जिसे होम क्वारेटीन की अवधि ( दिनांक 05-07-20 से 20-07-2020 तक) पूर्ण होने से पहले ही शहर के विभिन्न स्थानों पर घूमते पाया गया । सहायक राजस्व अधिकारी ने बताया कि नगर पालिक निगम रायगढ के द्वित्तीय तल पर डाटा सेंटर में कंट्रोल रूम स्थापित कर होम क्वारेटीन में रहने वाले व्यक्तियों के मोबाईल में डाउनलोउ होम क्वारटांइन मनिटर एप के द्वारा निगरानी करने के दौरान क्वॉरटीन घर के बाहर घूमते पाया गया । थाना कोतवाली में श्रवण कुमार के विरूद्ध अप.क्र. 470/2020 धारा 188, 269, 270 IPC के तहत अपराध दर्ज किया गया है ।

(2) थाना कोतरारोड़ अन्तर्गत ग्राम खैरपुर में रहने वाला अमरजीत शर्मा पिता जगन्नाथ शर्मा उम्र 36 वर्ष अबु धाबी, दुबई मे नौकरी करता है जो गया (बिहार) होते हुए दिनांक 22/06/2020 को वापस ग्राम खैरपुर आया जिसे शासन के नियमानुसार 14 दिन क्वारेंन्टाईन सेंटर मे रखकर क्वारेंन्टाईन सेंटर से दिनांक 05/07/2020 को क्वारेंन्टाईन सेंटर से बाहर निकालकर दिनांक 06/07/2020 से 14 दिन के लिए होम क्वारेंन्टाईन में रखा गया था जिन्हें घर से बाहर नही निकलने हिदायत दिया गया था जो दिनांक 10/07/2020 को अमरजीत शर्मा होम क्वारेंन्टाईन सेंटर से बाहर घुमते हुए पाया गया । इस संबंध में ग्राम पंचायत खैरपुर ग्राम रोजगार सहायक दीनबंधु सिदार द्वारा थाना कोतरारोड़ में लिखित आवेदन पत्र दिया गया जिस पर अप.क्र. 126/2020 धारा 188, 269, 270 IPC के तहत अपराध अमरजीत शर्मा के विरूद्ध दर्ज किया गया है ।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here