रायपुर. अनलॉक 2.0 (Unlock 2.0) के बाद से पूरे प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण की रफ्तार कई गुना तेज हो गई है। वहीं कोरोनावायरस ने राजधानी समेत पूरे छत्तीसगढ़ को अपनी गिरफ्त में ले लिया है।
राजधानी रायपुर में भी कोरोना का संकट गहराता जा है। हर रोज कोरोना से संक्रमित होने वालों का आंकड़ा नए रिकॉर्ड दर्ज कर रहा है। गुरुवार को प्रदेश में कोविड19 के कुल 194 नए मामले सामने आए हैं। यह पहली बार था जब छत्तीसगढ़ में कोरोना से 190 से अधिक लोग एक साथ संक्रमित हुए हैं।
रिपोर्ट के मुताबिक आज एक कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो गई। वहीं अब तक इस वायरस ने प्रदेश में 21 लोगों की जान ले ली है। इस बीच छत्तीसगढ़ के लिए एक अच्छी बात यह है कि आज 127 मरीजों ने कोरोना से जंग जीत ली है। इसी के साथ अब तक 3451 लोग कोरोना को मात देकर अपने घर लौट चुके हैं।
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक आज कुल नए 197 कोरोना मरीजों की पहचान की गई है। इसमें जिला रायपुर से 57, बिलासपुर से 32, राजनांदगांव से 23, दुर्ग से 17, कबीरधाम से 16, सरगुजा से 14, जांजगीर चांपा से 12, बेमेतरा से नौ, जशपुर से पांच, कोरबा से चार, रायगढ़ व बलौदा बाजार से 3-3, बलरामपुर व अन्य राज्य से एक-एक मरीज मिले हैं। वहीं बीती रात 1 कोरोना से पीड़ित मरीज की पहचान की गई थी।
स्वास्थ्य विभाग बताया, जिला जांजगीर चांपा निवासी कोरोना से पीड़ित 68 साल के एक मरीज की अंबेडकर अस्पताल में मौत हो गई। बता दें अब तक इस वायरस ने प्रदेश में 21 लोगों की जान ले ली है।
आज अब तक कुल 197 नए कोरोना पाज़िटिव मरीज़ों की पहचान हुई ।राज्य में एक्टिव मरीज़ों की संख्या 1282 है। #ChhattisgarhFightsCorona @TS_SinghDeo @ChhattisgarhCMO @Niharikaspeaks pic.twitter.com/DZgLYzPoqW
— Health Department CG (@HealthCgGov) July 16, 2020
