मुख्यमंत्री के गौ धन न्याय योजना का हुआ शुभारंभ-2 रुपये प्रति किलो बिकेगा गोबर, महापौर ,आयुक्त, सभापति एवं एम आई सी सदस्यों के साथ जिला अध्यक्षो ने भी दिया संबोधन

गवई संग शहर ला भी मिलही लाभ –जानकी काट्जू
गुड़ गोबर अब गोबर गुड़ हो गई-आयुक्त

रायगढ़। रायगढ़ नगर निगम द्वारा छत्तीसगढ़ के प्रथम त्यौहार हरेली पर गोधन या योजना का शुभारंभ रायगढ़ शहर के ट्रांसपोर्ट नगर मणिकांचन केंद्र गोठान के पास किया गया जिसमें निगम के महापौर आयुक्त सभापति एमआईसी सदस्य पार्षद जिला कांग्रेस अध्यक्ष समेत कांग्रेस के पदाधिकारी एवं निगम की टीम के साथ स्वच्छता दीदी स्व सहायता समूह एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे ज्ञात हो कि आज 20 जुलाई को छत्तीसगढ़ के प्रथम हरेली पर छत्तीसगढ़ सरकार के मुखिया माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के वृहद सोच की योजना गोधन योजना का शुभारंभ किया गया जिसका मुख्य उद्देश्य गोबर के क्रय विक्रय को बढ़ावा देना सोनहा धातु के उपयोग से जैविक खेती को प्रोत्साहन देना मवेशी पालन के उचित प्रबंधन से सड़कों को पशु मुक्त कर दुर्घटना रहित बनाना शहरी क्षेत्रों में सेवारत स्व सहायता समूह की आय वृद्धि करना शहरों को खुले में घूमने वाले पशुओं से मुक्त बनाना मवेशी पालक के उचित प्रबंधन से सड़कों को पशु मुक्त कर दुर्घटना रहित बनाना घुरवा पद्धति से साफ सफाई एवं स्वच्छता को बढ़ावा देना गोठान एवं कांजी हाउस के द्वारा मवेशियों को सुरक्षित वातावरण प्रदान करना है

 
 
 


इस योजना द्वारा गौपालन और गोबर प्रबंधन से पशुपालकों को भरपूर लाभ प्राप्त होगा गांव के साथ शहरों में भी रोजगार और अतिरिक्त आय के अवसर मिलेंगे लाभप्रद गौपालन गोबर प्रबंधन व पर्यावरण की सुरक्षा होगी। सहकारी समिति एवं स्व सहायता समूह द्वारा वर्मी कंपोस्ट खाद बिकेगा जैविक खाद की बाजार व्यवस्था सरल हो जाएगी खुले में घूमने वाले पशुओं की भी रोकथाम होगी जान माल एवं फसल नुकसान पर लगाम लगेगी इस तरह छत्तीसगढ़ के चार चिन्हारी नरवा गरवा घुरवा बारी भी साकार होकर धरातल में दिखेगी।
योजना के शुभारंभ अवसर पर मणि कंचन केंद्र ट्रांसपोर्ट नगर में निगम के पीआईयू प्रहलाद तिवारी एवं मिशन मैनेजर केदार पटेल की टीम के साथ स्वच्छता दीदियों ने आगंतुक अतिथियों का पुष्प गुच्छ द्वारा स्वागत सम्मान किया तत्पश्चात अतिथियों में एम आई सी सदस्य संजय देवांगन द्वारा कार्यक्रम में आभार व्यक्त कर त्यौहार की बधाई छत्तीसगढ़ी में दी और बताया छत्तीसगढ़ देश का पहला राज्य है जहां गोबर खरीदा जा रहा है जिसमें गांव मितानिन समूह आदि को समृद्ध बनाने की सोच माननीय मुख्यमंत्री द्वारा किया गया है इसमें घुमंतू आवारा मवेशियों से भी छुटकारा मिला बताया जिसमें जन्म के साथ पशु हानी भी हो रही है उसके लिए गोठान की व्यवस्था निगम क्षेत्र में आयुक्त जी के प्रयास को साधुवाद दिया साथ ही बताया कि मुख्यमंत्री जी ने सब को समृद्ध बनाने गांव से शुरुआत कर शहर में भी योजना लागू कराया शहर के पशुपालक गोबर लाकर शहर के केंद्र गौठान में ₹2 प्रति किलो के भाव से गोबर बेचकर आर्थिक रूप से मजबूत बनाने का प्रयास किया है गोठान में उन्हें एक कार्ड दिया जाएगा जिसमें प्रति किलो के हिसाब से उनके खाते में हर 15 दिन में गोबर का भेजा हुआ राशि प्राप्त होता जाएगा ।
उसके बाद पुनः एमआईसी सदस्य कमल पटेल ने बताया कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री को सादर धन्यवाद जिन्होंने छत्तीसगढ़ वासियों को समृद्ध साली बनाने का अवसर प्रदान किया जैसा कि सभी जानते हैं अभी हर कोई रासायनिक खाद का उपयोग करते हैं जो हानिकारक होता है किंतु आने वाले दिनों में गोबर खरीद कर वर्मी कंपोस्ट खाद निर्माण कर बेचा जाएगा जिसमें रोजगार के साथ अर्थव्यवस्था भी सुदृढ़ होगी और प्राकृतिक खाद से अच्छे फसल की पैदावार होगी गाय का सम्मान बढ़ेगा आम नागरिक स्वच्छता से स्वस्थता की ओर अग्रसर होंगे।
वहीं पूर्व सभापति एवं पार्षद सलीम नियरिया ने पूरे जोश के साथ कार्यक्रम को संबोधित किया और कहा इस मंच के माध्यम से मुख्यमंत्री को धन्यवाद जिनके उच्च सोच से पशु सुरक्षित तो होंगे ही साथ ही उनके गोबर से आय भी होगा बताया कि आने वाले समय में गोबर से राखी अगरबत्ती जैसे सामग्री बनेंगे और लोगों को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे।तत्पश्चात जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अनिल शुक्ला ने हरेली की बधाई देते हुए संबोधित कर योजना की विस्तृत जानकारी दी और गोठान की महत्ता को बताया साथ ही गोधन न्याय योजना द्वारा आर्थिक चक्र पर प्रकाश डाला।क्योंकि छत्तीसगढ़ विश्व का पहला राज्य है जो गोबर खरीदेगा और भारत एक कृषि प्रधान देश है ही साथ ही बताया गोबर की उपयोगिता गांव में तो है ही अब शहर में भी होगी स्व सहायता समूह द्वारा ₹2 किलो में लिया जाएगा 3 टैंक बनेंगे 15 15 दिन का गोबर रखा जाएगा 45 दिन में गोबर कंपोस्ट खाद बनाया जाएगा ₹2 में खरीदा गया गोबर 45 दिन में ₹8 का बन जाएगा 30 –30 किलो की बोरियां बनेंगी खाद बेचने के लिए बाजार भी बनेगी और विभागों द्वारा खरीदा जाएगा साथ ही बाजार भाव के हिसाब से गोबर का मूल्यांकन कर राशि तय की जाएगी जो बोनस के रूप में स्व सहायता समूह को मिलेगी 15 दिन में खाते में पैसा देकर राज्य को सुदृढ़ बनाएगी साथ ही योजना को सफल बनाने सभी से अपील की।
सभापति जयंत ठेठवार ने भी अपने उद्बोधन में आभार व्यक्त कर कहा नरवा गरवा गुरुआ बारी जैसे विस्तृत योजना को लेकर आगे बढ़े हैं जिसका एक कड़ी आज गोधन या योजना का शुभारंभ किया गया जिसमें बताया कि यह योजना ग्रामीण क्षेत्र के लिए वरदान तो है ही और उसका लाभ शहर को भी देने हेतु यह योजना कारगर सिद्ध होगा साथ ही आवारा पशुओं हेतु योजना बनाकर इस गोधन योजना को साकार करने के लिए निगम के महापौर आयुक्त एमआईसी सदस्य सहित पार्षदों को आग्रह किया जिसे सभी ने ताली बजाकर सहमति प्रदान की।
वहीं उपस्थित पूर्व अध्यक्ष नागेंद्र नेगी ने कहा हम गोबर की उपयोगिता जानते हैं किंतु निगम स्तर पर गोबर से क्या लाभ ले सकते हैं बताया कि गोबर से ही लघु उद्योग आरंभ किया जा सकता है कागज के बड़े प्लांट लगाए जा सकते हैं कुल मिलाकर गोबर से बहुत संभावनाएं हैं साथ ही उन्होंने वर्तमान में चल रहे दिनचर्या में ग्रीनचर्या को भी गोबर खाद से जोड़कर अच्छा उदाहरण प्रस्तुत किया।
नगर निगम आयुक्त आशुतोष पांडेय ने गोधन योजना के शुभारंभ को ऐतिहासिक बताते हुए कहा गुड गोबर अब गोबर गुड़ होने वाला है ,-कहने का तात्पर्य था कि गोबर की महत्ता बढ़ कर आर्थिक रूप से सहायक होने लगी है गाय के धार्मिक मान्यताओं को बता कर यह स्पष्ट किया कि गाय हमारे लिए कितने महत्वपूर्ण है साथ ही गोधन योजना के उद्देश्य को बता कर बताया कि वर्तमान में रायगढ़ में रोका छेका का सर्वे से पता चला कि 3494 पशु है 81 डेयरी है और 1 गौशाला है जिन्हें निगम में योजना के तहत जोड़ा जाएगा ,स्व सहायता समूह को इससे सर्वाधिक लाभ होगा गो धन योजना कार्ड के बारे में बताया की इसपर सर्वाधिक जानकारी दी गई है सभी को इस पर गौर करना चाहिए उसके बाद योजना के लिए दी गई संकल्प को सभी ने मिलकर लिया।
तत्पश्चात निगम के सक्रिय महापौर जानकी काटजू ने छत्तीसगढ़ी में वक्तव्य देकर सबका मन जीत लिया उन्होंने बताया गवई संग अब शहर ला भी मिलही लाभ ।
गोधन न्याय योजना से किसान के साथ शहर के पशुपालक भी लाभान्वित होंगे आर्थिक व्यवस्था सुदृढ़ होगी साथ ही मुख्यमंत्री को साधुवाद देकर राज्य गीत अरपा पैरी के धार को गायक एवं निगम के पी आर ओ दीपक आचार्य तथा पार्षद संजय चौहान के अगुवाई में मिलकर गाया गया जिससे कार्यक्रम में और भी चार चांद लग गया।
साथ ही गोधन योजना पर बने पुस्तक कार्ड का विमोचन किया गया ,अंत मे नगर कांग्रेस अध्यक्ष शाखा यादव ने गोधन न्याय योजना पर प्रकाश डालते हुए सफल कार्यक्रम के लिये आयुक्त को साधुवाद दिया।
आज के कार्यक्रम में एमआईसी सदस्य एवंपार्षद लक्ष्मी साहू विकास ठेठवार प्रभात साहू रत्थु जायसवाल लखेश्वर मिरी पिंकी विमल यादव प्रभाती महापात्र रमेश भगत आरिफ हुसैन विनोद पटेल एवं अमृत काट्जू एन एस यू आई के प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश पांडे प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के उपाध्यक्ष शेख ताजिम विधायक प्रतिनिधि अशरफ खान,चंद्रशेखर चौधरी,दयाराम धुर्वे मनोज सागर वसीम खान एवं
जनप्रतिनिधि गण कांग्रेस के पदाधिकारी कार्यकर्ता गण स्वच्छता दीदी गणमान्य नागरिक एवं निगम के अधिकारी कर्मचारीगण उपस्थित रहे।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here