कलेक्टर भीम सिंह के नेतृत्व में रायगढ़ जिला ऑनलाइन पढ़ई योजना में पूरे प्रदेश में टॉप पर, केबल टीवी लाइव क्लासेस का सूत्रधार है रायगढ़, लाउडस्पीकर गुरुजी की शुरुआत भी हुई रायगढ़ जिले से ही

रायगढ़, 16 अगस्त 2020/ कोरोना संकट के वैश्विक महामारी के स्वरूप की भीषण चुनौतियों एवं विषम परिस्थितियों में इस वर्ष मार्च महीने से ही परंपरागत शैक्षणिक संस्थान बंद पड़ गए थे। शासन-प्रशासन स्तर पर परंपरागत कक्षागत शिक्षण के समतुल्य गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा और शिक्षण व्यवस्था को बच्चों के घर-घर तक पहुंचाने का संकल्प लिए 7 अप्रैल 2020 को मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने पढ़ई तुंहर दुआर योजना ऑनलाइन पोर्टल का शुभारंभ किया। इस योजना की शुरुआत से लेकर अब तक ऑनलाइन शिक्षा के साथ शिक्षा के अन्य वैकल्पिक शिक्षा मॉडलों जैसे पढ़ई तुंहर पारा, लाउडस्पीकर गुरुजी, ब्लूटूथ रेडियो एवं प्रदेश के पहले महत्वपूर्ण केबल टीवी लाइव क्लासेस नवाचार का सूत्रधार बन रायगढ़ जिला शिक्षा योजनाओं के विभिन्न मॉडलों के क्रियान्वयन के मामले में प्रदेश के अन्य सभी जिलों से हमेशा सतत रूप से अग्रणी रहते आया है।

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के द्वारा शुभारंभ किये गए ऑनलाइन पोर्टल पढ़ई तुंहर दुआर योजना पर स्वतंत्रता दिवस के अपने संदेश में कहा है कि इन योजनाओं से शिक्षा की पहुंच राज्य के लगभग 22 लाख बच्चों तक हो चुकी है। वहीं ऑनलाइन शिक्षा के साथ-साथ ऑफलाइन शिक्षा के विभिन्न मॉडलों का क्रियान्वयन कलेक्टर भीम सिंह के निर्देशन, जिला पंचायत सीईओ सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी व जिला शिक्षा अधिकारी श्री आर.पी.आदित्य के सतत् मॉनिटरिंग व जिला मिशन संयोजक श्री रमेश देवांगन के सहयोग से प्रगति के नित नए सोपानों को तय करते हुए पूरे प्रदेश में रायगढ़ जिला अग्रणी है।
केबल टीवी से क्लासेज के सीधे प्रसारण की शुरुआत हुई रायगढ़ से
कलेक्टर श्री भीम सिंह शिक्षा के क्षेत्र में विशेष रुचि रखते हुए यह महसूस किया कि वर्तमान परिस्थितियों में ज्यादा से ज्यादा बच्चों तक हमारी पहुँच कैसे बनाई जाए और क्यों न हम केबल चैनल का उपयोग भी शिक्षा को घर.घर तक पहुंचाने में करें। समाधान के रूप में उन्होंने एक ऐसे विकल्प की संकल्पना तैयार की जिसने हर्ष केबल लाइव क्लासेस योजना का स्वरूप ले लिया। जिसकी सराहनीय पहल स्थानीय केबल संचालक ने की और कलेक्टर के मार्गदर्शन में ही शिक्षा विभाग और हर्ष केबल चैनल के साझा पहल से रायगढ़ जिले में राज्य की पहली केबल टीवी लाइव क्लासेस नवाचारी योजना की शुरुआत 20 जून 2020 को हुई। कलेक्टर श्री सिंह के कहने पर ही केबल लाइव क्लासेस हेतु 4 अध्यापन कक्षा लाइव कैमरा, व्हाइट बोर्ड, मार्कर पेन जैसे संसाधन हर्ष केबल चैनल संचालक  द्वारा प्रदाय किये गए। अन्य आवश्यक चीजों सहित शिक्षा विभाग के कुशल विषय-विशेषज्ञ शिक्षकों की सहभागिता से प्रारंभ में कक्षा 5 से लेकर 12 तक सभी विषयों की कक्षावार, दिनवार, विषयवार, सुव्यवस्थित समय-सारणी बनाकर शहर के ही शासकीय दुर्गा कन्या उ.मा.वि.रायगढ़ में केबल लाइव क्लासेस का प्रसारण प्रारम्भ किया गया। केबल टीबी लाइव क्लासेस की प्रारंभिक शुरुआत में सुव्यवस्थित समय सारणी बनाकर कक्षा 5 वी से 12 तक की कक्षाओं हेतु सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक  04 कक्ष कमरों में प्रतिदिन 48 क्लासेस का केबल लाइव क्लासेस के माध्यम से प्रसारण प्रारंभ किया गया। 22 जून से 1 जुलाई तक 9 दिनों तक प्रतिदिन कुल 46 क्लास ली जाने लगी और फिर प्रारंभिक समीक्षा की गई।
कलेक्टर भीम सिंह के निर्देशानुसार प्रसारण का शेडयूल, ऑनलाइन लाइव क्लासेस जेनेरेट करने का नियत समय सुबह 6 बजे से शाम 4 बजे तक करते हुएए 25 जुलाई से केबल लाइव क्लासेस का समय शाम 4 बजे से शाम 6.55 बजे तक प्रतिदिन कुल 16 कक्षाएं निर्धारित कर दिया गया। जिसमें सप्ताह के सोमवार से गुरुवार कुल 4 दिन हाई, हायर सेेकेण्डरी स्तर की कक्षा 9 से 12 तक एवं शुक्रवार और शनिवार कुल 2 दिन माध्यमिक स्तर की कक्षा 5 से 8 तक की विभिन्न विषयों की प्रति दिवस कुल 16 कक्षाएं  वर्तमान में संचालित की जा रही हैं। रायगढ़ में केबल टीबी लाइव क्लासेस जैसे नवाचार की प्रारंभिक सफलता से प्रेरित होकर सारंगढ़ में भी उपलब्ध केबल टीवी के माध्यम से एक व्यवस्थित समय सारणी बनाकर सभी महत्वपूर्ण विषयों की केबल लाइव क्लासेस का प्रारंभ किया गया।
लाउडस्पीकर गुरुजी की शुरुआत भी हुई रायगढ़ जिले से ही
लाउडस्पीकर गुरुजी का सूत्रधार भी रायगढ़ जिला है ऑफलाइन शिक्षा की कवायद में लाउडस्पीकर गुरुजी वैकल्पिक शिक्षा मॉडल की शुरुआत भी रायगढ़ जिले के विकासखंड धरमजयगढ़ के ग्राम लामिखार के शिक्षक निरंजन पटेल द्वारा की गई थी। जहां इस मॉडल के अनुप्रयोग द्वारा सतत् रूप से बच्चों के घर तक शिक्षा पहुंचाई जा रही है। इस अनुप्रयोग हेतु शिक्षक निरंजन लाल पटेल को जुलाई माह के चर्चा प्रपत्र में भी स्थान मिला है। वहीं शिक्षा के एक अन्य वैकल्पिक शिक्षा मॉडल मोटरसायकिल गुरुजी की शुरुआत भी रायगढ़ जिले के ग्राम कोरियादादर और जोरापाली के शिक्षकों द्वारा की जा चुकी है।
क्या कहते हैं आंकड़े
उल्लेखनीय है कि रायगढ़ जिले में संचालित ऑनलाईन शिक्षा 7 अप्रैल 2020 से 15 अगस्त 2020 तक की मॉनिटरिंग रिपोर्ट अनुसार रायगढ़ जिला वर्तमान में पूरे प्रदेश में सबसे टॉप पर है। आज तक की स्थिति में रायगढ़ जिले में अब तक 1 लाख 88 हजार 526 ऑनलाइन क्लास ली जा चुकी है। जिसमें 10 लाख 68 हजार 26 विद्यार्थी जुड़ चुके हैं। वही 36208 होम असाइनमेंट जांच करने, 2049 सन्देह सवालों के निराकरण में रायगढ़ जिला अव्वल है। यही नहीं 3081 एक्टिव वर्चुअल क्लासेस द्वारा जुडऩे वाले प्रतिस्कूल बच्चों का औसत 298 है जो प्रदेश की किसी भी अन्य जिलों से काफी बेहतर और अग्रणी है। रायगढ़ जिला में प्रतिदिन संचालित 2041 पढ़ई तुंहर दुआर कक्षाओं के माध्यम से 12 हजार 66 बच्चों के गांव घर मौहल्लों तक शिक्षा पहुँचायी जा रही है। जिसमें रायगढ़ जिला की स्थिति अन्य जिलों से काफी बेहतर है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here