रायगढ़, 17 अगस्त 2020/ कलेक्टर श्री भीम सिंह की पहल पर रायगढ़ नगरीय क्षेत्र में कोरोना संक्रमण के प्रभावी रोकथाम हेतु शहर के सभी वार्डों मे होने वाली कोरोना रैंडम जांच की आज शुरुआत हो गयी। पहले दिन शहर के वार्ड क्रमांक 31, 33, 34, 36, 37 व 41 सहित छह वार्डों से कुल 283 सैंपल लिए गए। इन वार्डों में कल ही सर्वे कर हाई रिस्क वाले व्यक्तियों के पहचान कर ली गयी थी।
आज इन वार्डों में लिए जाएंगे सैंपल
दिनांक 18 अगस्त को वार्ड क्रमांक 7, 8, 9, 11 की सेम्पलिंग स्वास्थ्य सुविधा केन्द्र जोगीडीपा, वार्ड क्रमांक 1, 2, 3 की सेम्पलिंग स्वास्थ्य सुविधा केन्द्र राजीव नगर कोतरा रोड, वार्ड क्रमांक 6 व 10 की सेम्पलिंग दीनदयाल वार्ड ऑफिस, वार्ड क्रमांक 4, 5, 7 की सेम्पलिंग स्वास्थ्य सुविधा केन्द्र जगतपुर में की जाएगी।
