चक्रवाती तूफान बुलबुल ने मचाई तबाही, 20 लोगों की मौत, 24 घंटे के लिए यातायात बंद

पश्चिम बंगाल: भारत-बांग्लादेश तट पर पहुंचने के बाद चक्रवाती तूफान ‘बुलबुल’ बंगाल में जमकर तबाही मचाई। चक्रवात के चलते अब तक 20 से अधिक लोगों की मौत हो गई है। पश्चिम बंगाल में जहां 10 लोगों की मौत हुई है, वहीं बांग्लादेश में भी 10 से अधिक लोगों की जान चली गई। तटीय हवाई अड्डों पर करीब 24 घंटों के लिए यातायात बंद कर दिया गया है। जानकारों की मानें तो इस तूफान का असर 13 नवंबर तक रहेगा।

मिली जानकारी के अनुसार दक्षिण-उत्तर 24 परगना और पूर्वी मिदनापुर जिलों के आस-पास के इलाकों में 165 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी चली। इसमें सैकड़ों पेड़ उखड़ गए। वहीं, चक्रवाती तूफान के चलते दक्षिण 24 परगना में नामखाना क्षेत्र में दो पुल क्षतिग्रस्त हो गए।

हालात को देखते हुए सीएम ममता बनर्जी ने ट्वीट किया कि गंभीर चक्रवाती तूफान ‘बुलबुल’ के कारण मैंने आगामी सप्ताह में उत्तर बंगाल की अपनी यात्रा रद्द करने का फैसला किया है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here