जांजगीर। छत्तीसगढ़ के जांजगीर में एक किसान की करंट लगने से मौत हो गई। किसान खेत में काम करने के लिए गया था। इसी दौरान पड़ोसी के बोर के लिए लगाए गए तार की चपेट में आ गया। किसान की मौत से गुस्साए परिजन ने शव को सड़क पर रखकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। परिजन मुआवजे और पड़ोसी पर एफआईआर दर्ज करने की मांग कर रहे थे। पुलिस ने समझाकर शांत कराया।

जानकारी के मुताबिक, नवागढ़ क्षेत्र के पोंडी गांव निवासी आकाश दीप मनहर मंगलवार सुबह खेत में काम करने के लिए गया था। उसके खेत के बगल में ही गौठान है, जिसे तार से घेरा गया है। उसी के बगल में ननकी दाऊ साहू का भी खेत है। उसने पानी के लिए बोर करा रखा है। बताया जा रहा है कि ननकी ने बोर का तार गौठान की जाली पर डाल दिया था। इसी की चपेट में आने से आकाश की मौत हो गई।
दोपहर को परिजन खेत पहुंचे तो आकाश मरा मिला
दोपहर में आकाश खाना खाने के लिए घर नहीं पहुंचा। काफी देर हो गई तो परिजन उसे तलाश करते हुए खेत में पहुंचे। वहां आकाश का गौठान की जाली से चिपका हुआ शव पड़ा था। काफी देर हो जाने के कारण आकाश का चेहरा काला पड़ गया था और शव फूल गया था। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और आकाश के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया।
लॉकडाउन में शव को सड़क पर रखकर रास्ता किया बंद
बुधवार को परिजनों को शव सौंप दिया गया। परिजन ट्रैक्टर से शव लेकर गांव के लिए निकले। कोरोना के चलते लॉकडाउन लगा हुआ है। ऐसे में परिजनों ने शव को ट्रैक्टर से उतार कर गांव के मोड़ पर रख दिया और प्रदर्शन करने लगे। करीब आधे घंटे तक उनका प्रदर्शन चलता रहा। इसके बाद पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई का आश्वासन देकर जाम खुलवाया।
