उलखर एवं बरदुला उपार्जन केंद्र के प्रबंधन, अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं फंड प्रभारियों पर करोड़ों का गबन का आरोप, सारंगढ़ थाने में दर्ज हुआ मामला 

रायगढ़। खाद्य निरीक्षक सारंगढ़ रवि कुमार राज द्वारा आज दिनांक 09.10.2020 को थाना सारंगढ़ में लिखित आवेदन देकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि उलखर एवं बरदुला उपार्जन केंद्र (विकासखंड सारंगढ़ जिला रायगढ़) के प्रबंधक अशोक कुमार चंद्रा, अध्यक्ष श्री राजू निषाद, उपाध्यक्ष भरत लाल साहू ,फड़ प्रभारी उलखर डमरुधर चंद्रा, फड़ प्रभारी बरदुला शिवकुमार साहू द्वारा धान उपार्जन कार्य में अनियमितता, बारदाना गबन, सुरक्षा व्यव एवं प्रासंगिक व्यय का दुरुपयोग किया जाना तथा उपार्जित धान का सही रखरखाव नहीं किये जाने पर कुल राशि 2,99,72,776.72 का अनियमितता कर गबन किया गया है । आवेदन पर थाना सारंगढ़ में अपराध क्रमांक 677/2020 धारा 409,34 आईपीसी के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है ।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here